IPO Alert : इस आईपीओ ने डबल किया निवेशकों का पैसा, अब टाटा ग्रुप समेत इन कंपनियों की बारी?

लंबे समय बाद अब प्राइमरी मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. अगस्त 2025 भारत के प्राइमरी मार्केट के लिए सबसे व्यस्त महीनों में से एक रहा. इस महीने 40 कंपनियों ने मुख्य बोर्ड और SME प्लैटफॉर्म पर IPO के जरिए निवेशकों से पैसे जुटाए हैं. निवेशकों की जबरदस्त रुचि और बाजार में पर्याप्त कैश ने साल के बाकी हिस्सों के लिए माहौल तैयार कर दिया है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि IPO पाइपलाइन मजबूत है. लेकिन, यह अभी भी बाजार की स्थिति, वैल्युएशन और रेगुलेटरी मंजूरियों पर निर्भर करेगा. अगस्त में आए IPOs का परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा. विक्रम सोलर, पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग जैसे बड़े नामों ने शुरुआत की, लेकिन ज्यादातर की लिस्टिंग उनके इश्यू प्राइस के करीब रही.
कुछ IPOs ने शानदार परफॉर्म किया. आदित्य इंफोटेक ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया. जबकि, हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर 70% से ज्यादा उछला. दूसरी ओर, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस जैसे कुछ नाम लिस्टिंग पर छूट के साथ खुले और अभी भी इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. NSDL और ब्लूस्टोन ज्वैलरी जैसे IPOs ने स्थिर ग्रोथ दिखाई.

अब किन IPO पर नजर ?
आने वाले महीनों में मिड-कैप सेगमेंट में सुधार की उम्मीद है. अगस्त में कुछ बड़े IPOs आए और यह गति जारी रह सकती है. लेकिन IPO की सफलता बाजार की स्थिति, निवेशकों के सेंटीमेंट, रेगुलेटरी मंजूरियों और वैल्युएशन पर निर्भर करेगी.
बाजार अब टाटा कैपिटल, जेप्टो और फोनपे जैसे IPOs का इंतजार कर रहा है. हीरो फिनकॉर्प और फैबइंडिया जैसे मध्यम आकार के ऑफर भी चर्चा में हैं.
बाजार का मूड
अगस्त ने दिखाया कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इक्विटी के लिए निवेशकों की भूख बरकरार है. नई लिस्टेड कंपनियों का प्रदर्शन अलग-अलग रहा, लेकिन एंकर निवेशकों की स्थिर भागीदारी और मजबूत सब्सक्रिप्शन आंकड़े बताते हैं कि निवेशक भारत की विकास गाथा पर दांव लगाने को तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC