Bonus Issue Stock: शेयर बाजार में गुरुवार, 28 अगस्त को SME स्टॉक DMR Hydroengineering & Infrastructures के शेयरों पर निवेशकों का फोकस रहेगा। दरअसल, कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू करने जा रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट कल है। कंपनी ने बताया कि वजह प्रत्येक शेयरधारक को मौजूदा 5 शेयर पर 9 शेयर फ्री में जारी करेगी। इस स्टॉक ने पिछले कुछ दिनों में बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन बीच में दबाव भी देखने को मिला था। इसकी कीमत 200 रुपये से कम है, इसलिए ये छोटे निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है।
1 हफ्ते में 15% चढ़ा स्टॉक
DMR हाइड्रोइंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 164.70 रुपये पर बंद हुए थे। लेकिन बोनस इश्यू के ऐलान के बाद से इसमें अच्छी तेजी देखी गई और एक हफ्ते में यह 15 प्रतिशत चढ़ गया। आज गणेश चतुर्थी के कारण शेयर मार्केट बंद है। ऐसे में कल इसके शेयरों पर नजर रहेगी।
5 साल में 445% का मल्टीबैगर रिटर्न
वहीं, इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 31 प्रतिशत का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन साल 2025 में अब तक के प्रदर्शन में यह नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है। इस दौरान यह करीब 1 फीसदी नीचे है, जबकि 1 साल में लगभग 2.5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में इसने अच्छी उछाल दर्ज की है। इस दौरान इसने शेयरधारकों को 445 प्रतिशत का मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint