Dividend: इन 3 कंपनियों ने किया डिविडेंड पर एलान, क्या आपका है निवेश

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद से कई कंपनियों ने कॉर्पोरेट एक्शन से जुड़ी जानकारी दी है. कल और आज जब बाजार बंद है 3 कंपनियों ने डिविडेंड को लेकर एलान किया है.  Zuari Industries, Kajaria Ceramics और Apollo Pipes ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट और एजीएम की तारीखों का एलान किया है.

Zuari Industries
कंपनी ने मई के महीने में पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया था. आज इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड के लिए 17 सितंबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस डिविडेंड पर एजीएम में मंजूरी ली जाएगी जो कि 24 सितंबर को होगी. मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान होगा.

Kajaria Ceramics

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि 6 मई की बैठक में बोर्ड 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया गया था. अब डिविडेंड के भुगतान के लिए 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है. वहीं कंपनी की एजीएम 29 सितंबर को होने जा रही है. अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो उसका भुगतान 28 अक्टूबर या उससे पहले किया जाएगा.
Apollo Pipes
कंपनी ने 10 मई को 0.7 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया था. कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसने डिविडेंड के भुगतान के लिए 5 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. वहीं एजीएम 26 सितंबर को होनी है जिसमें डिविडेंड के फैसले पर मंजूरी ली जाएगी और मंजूरी मिलने के बाद नियमों के अनुसार समय सीमा के अंदर इसका भुगतान किया जाएगा.
क्या होती है रिकॉर्ड डेट
रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है जिसके आधार पर तय होता है कि किसी कंपनी के कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा किसे मिलेगा. इस दिन से कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा मिलना बंद हो जाता है. यही वजह है कि स्टॉक के भाव में इसी हिसाब से असर दिखता है. अगर कोई शख्स किसी कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा पाना चाहता है कि उसे रिकॉर्ड डेट से पहले स्टॉक की खरीद करनी होगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC