इन 3 ज्वैलरी स्टॉक्स में बन रहा 45% तक कमाई का मौका, Q1 में कंपनियों ने दिखाया दमदार प्रदर्शन

पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बनी हुई हैं, जबकि पिछले कुछ सालों में यह एक शानदार निवेश विकल्प बनकर उभरा है। पिछले एक वर्ष की अवधि में सोना ने अपने निवेशकों को 36 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी और सेंसेक्स बैंक एफडी को भी नहीं पछाड़ पाए हैं। हालांकि, बैंक एफडी और मार्केट में कोई संबंध नहीं है, लेकिन बाजार की मौजूदा स्थिति किसी टाइम करेक्शन में फंसी हुई दिखाई दे रही है। बाजार न तो ऊपर की ओर मूव कर रहा है, न ही नीचे जा रहा है। ऐसे में निवेशक सेफ हैवेन की ओर अपना रुख किए हैं और शानदार मुनाफा भी बनाए हैं। लेकिन त्योहारी सीजन एक बार फिर शुरू हो रहा है, जिससे ज्वैलरी स्टॉक्स में कमाई का अच्छा मौका बन सकता है। हम आज उन तीन ज्वैलरी स्टॉक्स की बात करने वाले हैं, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मजबूत परिणाम पेश किए हैं और उनमें आगे तेजी आने की पूरी संभावना दिख रही है।

टाइटन कंपनी टार्गेट प्राइस

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी का नाम शामिल है। यह देश की फेमस ज्वैलरी कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर लगभग 8% है। टाइटन फ्लैगशिप ब्रांड तनिष्क का देश भर में 500 से अधिक स्टोर हैं। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 42,00 रुपये के टार्गेट दिया है, जो लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 1,091.00 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इस स्टॉक में 30 जून 2025 तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की 17.53% हिस्सेदारी थी।

कल्याण ज्वैलर्स में 40% कमाई का मौका

इसके बाद कल्याण ज्वैलर्स का नाम आता है। यह देश की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी है। यह भारत के साथ-साथ मिडिल ईस्ट में भी अपना संचालन करती है। मौजूदा समय में भारत में इसके कुल 368 शो रूम शामिल है, जिसमें 287 कल्याण के और 81 कैंडेरे शोरूम शामिल हैं। कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयर 512.25 और 495.10 के रेंज बाउंड में ट्रेड कर रहे हैं। साल 2025 में इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसने 35 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, जून 2025 तिमाही रिजल्ट इसका अच्छा रहा है और इसने 264.08 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। ट्रेंडलाइन के मुताबिक, इसका एवरेज टार्गेट प्राइस 696 रुपये है, जो मौजूदा शेयर प्राइस 498.40 रुपये से लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की ओर इशारा करता है।

P N Gadgil में आ सकती है 45% तक की तेजी

इसके बाद P N Gadgil का नाम आता है। यह महाराष्ट्र में स्टोर के मामले में दूसरा सबसे बड़ा ज्वैलरी ब्रांड है। यह पैन इंडिया अपने ब्रांड का काफी तेजी से विस्तार कर रहा है। पिछले एक साल के दौरान इसने 16 स्टोर जोड़े हैं, जिसके बाद इसके कुल स्टोरों की संख्या 55 हो गई है। P N Gadgil ने जून 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान इसका नेट प्रॉफिट लगभग दो गुना बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू में 2.8% की बढ़ोतरी हुई है। ट्रेंडलाइन के मुताबिक, इस ज्वैलरी स्टॉक का एवरेज टार्गेट प्राइस 825 रुपये प्रति शेयर है, जो इसके मौजूदा शेयर प्राइस 568 रुपये के से 45 प्रतिशत अधिक है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint