Stock in Focus: डोनाल्ड ट्रंप के बयान से एक स्टॉक में 60% तक की उछाल, जानिए कौन सी है ये कंपनी?

Stock in Focus: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक टिप्पणी ने दक्षिण कोरिया के एक शेयर को दो दिनों में 60% तक दौड़ गया. यह मामला पेन बनाने वाली कंपनी MonAmi Co. का है, जिसके शेयरों में मंगलवार और बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई.

मंगलवार (26 अगस्त) को कंपनी के शेयर 30% बढ़ गए थे, जबकि बुधवार (27 अगस्त) को यह तेजी 24% तक पहुंच गई. दो दिन की बढ़त मिलाकर स्टॉक 60% से ज्यादा उछला और 19 महीने के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.
कैसे शुरू हुई यह तेजी?

सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दक्षिण कोरियाई प्रमुख ली जे म्युंग से पहली आमने-सामने मुलाकात की है. इस दौरान ट्रंप की नजर, ली के हाथ में मौजूद एक ब्राउन पेन पर गई. ट्रंप ने पेन के बारे में कई सवाल पूछे और इसे बैठक में मौजूद लोगों को दिखाया भी.
स्थानीय अखबार डोंगा इल्बो के मुताबिक, इस पेन की निब MonAmi ने बनाई थी, जबकि इसका डिजाइन सियोल की कंपनी Zenyle ने तैयार किया था. पेन पर पारंपरिक कोरियाई फीनिक्स की नक्काशी की गई थी. वीडियो में ट्रंप ने पेन की तारीफ करते हुए कहा, “यह पेन बहुत अच्छा है, इसकी लिखावट खूबसूरत है और मोटाई भी सही है.” उन्होंने मजाक में अपने सहयोगियों से कहा कि “यह पेन पकड़ लो मेरे लिए.” इसके बाद ली म्युंग ने पेन ट्रंप को भेंट कर दिया और कहा, “यह आपकी जटिल सिग्नेचर के लिए बेहतर साबित होगा.”
Zenyle ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की कि यह पेन राष्ट्रपति कार्यालय के अनुरोध पर बनाया गया था. कंपनी ने बढ़ी हुई मांग को देखते हुए फिलहाल इसकी बिक्री रोक दी है. हालांकि, जो पेन राष्ट्रपति ली ने इस्तेमाल किया, वह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.
बैठक के अन्य नतीजे
इस शिखर वार्ता में दोनों नेताओं ने हालिया टैरिफ समझौते को बरकरार रखने पर सहमति जताई. साथ ही उत्तर कोरिया, सामूहिक सुरक्षा और शिपबिल्डिंग सेक्टर में सहयोग को बढ़ावा देने की भी बात हुई. इसके अलावा, कोरियन एयरलाइंस ने 100 से अधिक बोइंग जेट खरीदने की योजना की घोषणा की. हालांकि बुधवार को MonAmi का स्टॉक शुरुआती तेजी से नीचे आया, लेकिन फिर भी दिनभर में 17% से अधिक की बढ़त बनाए रखा.

Source: CNBC