Anlon Healthcare IPO: 1.69 गुना सब्सक्रिप्शन
Anlon Healthcare Limited IPO को पहले दिन 1.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने 1.33 करोड़ शेयर ऑफर किए थे, जिसके बदले 2.24 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन आए. रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व 13.3 लाख शेयरों के मुकाबले 1.19 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन किया, यानी 8.95 गुना सब्सक्रिप्शन.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) हिस्से को 91% सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 99.8 लाख शेयरों के लिए 90.9 लाख शेयरों के सब्सक्रिप्शन आए. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 20 लाख शेयरों के लिए 14.2 लाख शेयरों के आवेदन किए, जो 71% सब्सक्रिप्शन है.
Anlon Healthcare एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs) बनाती है. ये टैबलेट, कैप्सूल, मलहम, सिरप, न्यूट्रास्युटिकल्स, पर्सनल केयर और पशु स्वास्थ्य प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होते हैं. कारोबारी साल 2024-25 (अप्रैल-मार्च) में कंपनी ने 120 करोड़ रुपये की आय पर 20.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
Vikran Engineering IPO : 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन
Vikran Engineering Limited IPO को पहले दिन 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने 5.87 करोड़ शेयर ऑफर किए थे, जिनके लिए 13.98 करोड़ शेयरों के आवेदन आए. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, जिन्होंने 1.25 करोड़ शेयरों के लिए 6.48 करोड़ शेयरों के आवेदन किए, यानी 5.15 गुना सब्सक्रिप्शन.
रिटेल निवेशकों ने 2.93 करोड़ शेयरों के लिए 6.80 करोड़ शेयरों के आवेदन किए, जो 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन है. QIB हिस्से को 41% सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 1.67 करोड़ शेयरों के लिए 68.6 लाख शेयरों के आवेदन आए.
Vikran Engineering IPO 772 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रमोटर राकेश अशोक मारखेडकर की ओर से 51 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री (OFS) से बना है. IPO से पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 97 रुपये प्रति शेयर की रेट पर 2.38 करोड़ शेयर जारी कर 232 करोड़ रुपये जुटाए.
Vikran Engineering एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है, जो बिजली, पानी और रेलवे बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में काम करती है. यह कॉन्सेप्ट से लेकर डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग तक की सेवाएं देती है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 916 करोड़ रुपये के राजस्व पर 77.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया.
ग्रे-मार्केट में क्या है प्रीमियम
दोनों IPOs को पहले दिन मिला शानदार रिस्पॉन्स निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है. अनलॉन हेल्थकेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5-7% है, जो 91 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर 96 रुपये के लिस्टिंग मूल्य का संकेत देता है. Vikran Engineering का GMP 21 रुपये है, जो 19% की संभावित प्रीमियम लिस्टिंग के संकेत है. दोनों IPO 29 अगस्त तक खुले रहेंगे, और शेयर आवंटन 1 सितंबर को तय होगा. लिस्टिंग 3 सितंबर को होने की उम्मीद है.
Source: CNBC