HCL Tech Share : बाजार बंद होने के बाद कंपनी का बड़ा अपडेट, बुधवार को शेयर पर रखें नजर

IT सेक्टर की कंपनी HCL Technologies Limited ने मंगलवार को बताया कि उसने यूके की कंपनी Thought Machine के साथ साझेदारी की है. इसका उद्देश्य दुनिया भर के बैंकों के आधुनिकीकरण को तेज करना है.

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, “इस साझेदारी का लक्ष्य बैंकों को पुराने सिस्टम से छुटकारा दिलाकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और क्लाउड टेक्नोलॉजी से ऑपरेटेड स्मार्ट और ऑटोमेटिक फाइनेंशियल संस्थानों में बदलना है.”
क्या है Thought Machine की टेक्नोलॉजी

यूके की कंपनी Thought Machina का वॉल्ट कोर, जो 2015 में स्थापित एक कोर बैंकिंग और पेमेंट टेक्नोलॉजी इंजन है. यह बैंकों को मुख्य कार्यों को ऑटोमेटिक करने, एफिशिएंसी बढ़ाने और ग्राहकों को व्यक्तिगत अनुभव देने में मदद करेगा.

HCL Tech खरीदने की सलाह
कारोबारी साल 2026 की जून तिमाही के दौरान HCL Technologies ने 3,843 करोड़ रुपये का मुनाफा और 30,349 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. इस महीने 12 तारीख को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने HCL Tech पर एक नोट जारी करते हुए BUY की सलाह के साथ 1,850 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मैनेजमेंट को डिमांड में स्थिरता दिखी और कारोबारी साल 2026 के लिए 3-5% की ग्रोथ का भरोसा है. कंपनी के लिए AI से जुड़े बिजनेस से ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि AI से प्रोडक्टिविटी गेन्स से ऊंचे वॉलेट शेयर कम होने की उम्मीद है. कंपनी ने AI और बिक्री GTM पहल को तेज किया है. कारोबारी साल 2026 के लिए मार्जिन पर असर पड़ने की उम्मीद है. कारोबारी साल 2027 में इसे सामान्य होने की उम्मीद है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 0.8% की गिरावट के साथ 1,492.80 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC