NSE – BSE Holiday : स्टॉक मार्केट में इस दिन नहीं खरीद-बेच पाएंगे एक भी शेयर, पहले ही कर लें प्लानिंग

घरेलू शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता छोटा रहेगा. इसका मतलब है कि इस हफ्ते बाजार में कुल 5 की जगह केवल 4 ही ट्रेडिंग सेशन होंगे. शेयर बाजार के अलावा कमोडिटी मार्केट में भी छुट्टी रहने वाली है. सभी एक्सचेंजों ने इस छुट्टी के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी है. आगे विस्तार से जानते हैं किन सेगमेंट और सेशन में बाजार बंद रहेगा और यह छुट्टी कब होगी.

हालांकि, इस छुट्टी के अलावा बाजार में पहले से तय साप्ताहिक छुट्टी भी रहेगी. NSE के आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, बुधवार, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर घरेलू शेयर बाजार में व्यापार बंद रहेगा। अगस्त महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा बाजार की यह दूसरी छुट्टी होने वाली है.
इसके पहले 15 अगस्त को भी घरेलू शेयर बाजार बंद थे. 15 अगस्त को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर BSE और NSE दोनों बंद थे। कमोडिटी मार्केट में भी इस दिन कोई कामकाज नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:- रेखा झुनझुनवाला का मास्टरस्ट्रोक ! शेयर में तगड़ी गिरावट से ठीक पहले 4 गुना मुनाफा बनाकर बेचा

कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे?
देश की दोनों कमोडिटी एक्सचेंज यानी NCDEX और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने भी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. MCX में 27 अक्टूबर को सुबह के सेशन में कोई कामकाज नहीं होगा. लेकिन, शाम के सेशन में सामान्य रूप से कामकाज होगा. MCX पर सुबह का सेशन सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक होता है. वहीं, शाम का सेशन शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक होता है.
वहीं, NCDEX की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 27 अक्टूबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर सुबह और शाम – दोनों सेशन में कोई कामकाज नहीं होगा. इस एक्सचेंज पर सुबह का सेशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. वहीं, शाम का सेशन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक होता है.
इस साल और किस दिन बंद रहेंगे बाजार?
सितंबर में नियमित शनिवार और रविवार को छोड़कर कोई अन्य अवकाश नहीं होगा। हालांकि, अक्टूबर में गांधी जयंती और दिवाली उत्सव के लिए 2, 21 और 22 अक्टूबर को बाजार बंद रहेगा। 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इसके बाद नवंबर महीने में 5 तारीख को प्रकाश गुरुपरब के मौके पर बाजार बंद होगा. बाजार में साल की आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रहेगी.
यह भी पढ़ें:- रेखा झुनझुनवाला का मास्टरस्ट्रोक ! शेयर में तगड़ी गिरावट से ठीक पहले 4 गुना मुनाफा बनाकर बेचा

Source: CNBC