सोमवार की सुबह सेंसेक्स ने 81,501 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आख़िर तक इसने 0.40 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 81,635 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. सोमवार की सुबह निफ्टी 50 ने 24,949 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक 0.39 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 24,967 के लेवल पर बंद हुआ.बेंचमार्क इंडेक्स के साथ ही, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन कमजोर रहा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.10 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 प्रतिशत तक गिर गया.
इस दौरान, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 453.65 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 455 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे निवेशकों को एक ही सेशन में 1 लाख करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ.
ये रहे टॉप गेनर और लूजर्स
निफ्टी 50 की कंपनियों में सबसे ज़्यादा फायदा आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस को हुआ, जिसमें 3 प्रतिशत तक की तेज़ी देखी गई. इसके बाद, आईटी सेक्टर की ही दूसरी कंपनी टीसीएस में 2.84 प्रतिशत की तेज़ी, एचसीएल टेक में 2.59 प्रतिशत की तेज़ी, विप्रो में 2.10 प्रतिशत की तेज़ी और हिंडल्को में 1.66 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली.
निफ्टी 50 की कंपनियों में सबसे ज़्यादा नुकसान अडानी एंटरप्राइजेज को हुआ, जिसमें 0.95 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल्स में 0.91 प्रतिशत की गिरावट, नेस्ले इंडिया में 0.86 प्रतिशत की गिरावट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 0.75 प्रतिशत की गिरावट और एसबीआई लाइफ में 0.66 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज़्यादा बढ़त आईटी सेक्टर में देखने को मिली, जिसकी बदौलत निफ्टी आईटी 2.37 प्रतिशत की तेज़ी के साथ बंद हुआ. इसके बाद, निफ्टी रियल्टी में 0.75 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी मेटल में 0.65 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी फार्मा में 0.44 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी सर्विसेज सेक्टर में 0.44 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई.
सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी मीडिया को हुआ, जिसके कारण यह 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके बाद, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.65 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.29 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.25 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी में 0.10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
Source: Economic Times