Big order win: FIIs की भारी खरीदारी, अब कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया मिला बड़ा ऑर्डर, अपर सर्किट के करीब

Shree Refrigerations को हिंदुस्तान शिपयार्ड से ₹106.6 करोड़ का ऑर्डर, 2028 तक डिलीवरी-ऑर्डर डिटेल्स-Shree Refrigerations Ltd को Hindustan Shipyard Limited (Ministry of Defence) से HVAC सिस्टम सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है.प्रोजेक्ट स्कोप – कंपनी को 5 Fleet Support Ships के लिए HVAC सिस्टम सप्लाई और इंस्टॉलेशन करना होगा. एक्सचेंज पर कंपनी ने बताया अगस्त 2025 में एफआईआई ने कुल 3.97 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं, डीआईआई ने कुल 18.69 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. साथ ही, प्रमोटर्स ने शेयर बेचे है. उनकी हिस्सेदारी जुलाई 2025 के मुकाबले अगस्त 2025 में 56.61 फीसदी से गिरकर 44.6 फीसदी पर आ गई है.

ऑर्डर साइज – कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹106.62 करोड़ (₹1,06,62,65,465).टाइमलाइन – डिलीवरी डेडलाइन 31 मार्च 2028 तय की गई है.अन्य जानकारी –ऑर्डर पूरी तरह डोमेस्टिक है.न तो यह रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन है और न ही प्रमोटर ग्रुप का इसमें कोई हित.

निवेशकों के लिए संकेत – यह डिफेंस सेक्टर से जुड़ा बड़ा ऑर्डर है, जो कंपनी की ऑर्डर बुक और लंबी अवधि की ग्रोथ विजिबिलिटी को मजबूत करेगा.

Markolines Pavement Tech को Trans Metalite से ₹100 करोड़ का ऑर्डर, आंध्र प्रदेश में पैच रिपेयर वर्क करेगी कंपनीनया कॉन्ट्रैक्ट मिला – Markolines Pavement Technologies Ltd को Trans Metalite India Ltd से ऑर्डर प्राप्त हुआ है.ऑर्डर साइज – कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू लगभग ₹100 करोड़ है.काम का दायरा – कंपनी को आंध्र प्रदेश में पैच रिपेयर वर्क का ऑपरेशन और प्रोडक्शन करना होगा.टाइमलाइन – यह प्रोजेक्ट 5 साल में पूरा किया जाएगा.ऑर्डर बुक स्ट्रेंथ – इस ऑर्डर के बाद कंपनी की कुल अनएक्सीक्यूटेड ऑर्डर बुक ₹400 करोड़+ पर पहुंच गई है.निवेशकों के लिए संकेत – यह ऑर्डर कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत करेगा और अगले 5 साल तक रेवेन्यू विजिबिलिटी बढ़ाएगा. शॉर्ट-टर्म में स्टॉक पर पॉजिटिव सेंटीमेंट, लॉन्ग-टर्म में ग्रोथ सपोर्ट.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC