Stocks in Focus Today : आज 25 अगस्त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Yes Bank, Titagarh Rail Systems, RailTel Corporation of India, IDBI Bank, Brigade Enterprises, Interarch Building Solutions, IndusInd Bank, Akums Drugs and Pharmaceuticals, Eris Lifesciences, CEAT, TVS Motor Company, GMR Power and Urban Infra, Schloss Bangalore शामिल हैं.
Nifty Next 50 में बदलाव
आज इंटरग्लोब एविएशन और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट के शेयर चर्चा में रहेंगे, क्योंकि ये हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक की जगह 30 सितंबर से निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हो जाएंगे.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी नाउयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) ने वेलस्पन कॉर्प (WCL) से नाउयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में बची हुई 6.1 फीसदी हिस्सेदारी 45.32 करोड़ रुपये में खरीद ली है. अब NSPL पूरी तरह से रिलायंस की सब्सिडियरी बन गई है.
Yes Bank
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से येस बैंक में 24.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली है. यह मंजूरी आरबीआई के लेटर की तारीख से एक साल तक मान्य रहेगी. आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इस खरीद के बाद भी SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा.
Titagarh Rail Systems
कंपनी को बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से WAG-9HC लोकोमोटिव के पूरे शेल असेंबली के लिए ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कीमत ₹91.12 करोड़ है.
RailTel Corporation of India
कंपनी को राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSLDC) से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) का काम मिला है. इस प्रोजेक्ट की कीमत ₹13.16 करोड़ है.
IDBI Bank
कंपनी ने बताया कि सेबी (SEBI) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को कुछ शर्तों के साथ आईडीबीआई बैंक में ‘पब्लिक शेयरहोल्डर’ के रूप में मान्यता दे दी है.
Brigade Enterprises
कंपनी ने “ब्रिगेड लेकक्रेस्ट” नाम से एक नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. यह प्रोजेक्ट बेंगलुरु में ओल्ड मद्रास रोड पर भत्तराहल्ली झील के पास बनाया जाएगा. यह लगभग 9.33 लाख वर्ग फुट में फैला होगा और इससे ₹950 करोड़ से ज्यादा की कमाई होने की संभावना है.
Interarch Building Solutions
इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस को रुंगटा माइंस लिमिटेड से 90 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसमें स्टील से बने तैयार बिल्डिंग सिस्टम का डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, सप्लाई और इंस्टॉलेशन शामिल है. कंपनी को इसके लिए ग्राहक की तरफ से लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) भी मिल गया है.
IndusInd Bank
राजीव आनंद ने आज से बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पद संभाल लिया है. क्रिसिल रेटिंग्स (CRISIL) ने बैंक की क्रेडिट रेटिंग ‘CRISIL AA+’ रखी है, लेकिन इसका आउटलुक ‘नेगेटिव’ बताया है और निगेटिव वॉच से हटा दिया है.
Source: Financial Express