Brokerage Reports: Trent समेत इन 6 शेयरों पर दुनिया के बड़े ब्रोकरेज हाउस ने बताया आगे क्या होगा

भारतीय बाजार में कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने अहम स्टॉक्स पर अपनी ताज़ा राय दी है. अगर आपने इन शेयरों में पैसा लगाया है या सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह रिपोर्ट बेहद ज़रूरी है. पहली रिपोर्ट- TVS Motors पर है. ये रिपोर्ट – Goldman Sachs की ओर से आई है. रेटिंग: Neutral, टारगेट बढ़ाकर ₹3,430 किया गया.कंपनी 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच NTORQ 150 और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी.लॉन्च से ICE (पेट्रोल स्कूटर) और EV सेगमेंट में लीडरशिप मजबूत होगी.Rare-earth मेटल की कमी अब कम हो रही है, EV सप्लाई चेन को फायदा.मतलब निवेशकों के लिए: नए लॉन्च पॉज़िटिव हैं, लेकिन अपसाइड सीमित दिख रहा है.

CRDMO सेक्टर – Jefferies
Jefferies ने कहा इंडियन CRDMO इंडस्ट्री इंफ्लेक्शन प्वाइंट पर है, अब ये सिर्फ केमिकल कंपनियां नहीं, बल्कि इन्वेशन पार्टनर बन रही हैं.अगले 10 साल तक हाई-टीन CAGR (15–18%) ग्रोथ की उम्मीद.
टॉप स्टॉक्स कॉल:

Cohance: Buy, टारगेट ₹1,150
Divi’s Labs: अपग्रेड टू Buy, टारगेट ₹7,150
Sai Life: Top Pick, टारगेट ₹1,100
Piramal Pharma: Buy, टारगेट ₹260
मतलब निवेशकों के लिए: फार्मा-CRDMO स्पेस लॉन्ग टर्म ग्रोथ की बड़ी कहानी है.
Bajaj Finance – Jefferies की राय आई है. रेटिंग Buy, टारगेट ₹1,100 का है. SME लोन स्ट्रेस मैनेजेबल है. FY26 क्रेडिट कॉस्ट: 185–195 bps है. लोन ग्रोथ गाइडेंस 23–24% YoY है. राजीव जैन MD मार्च 2028 तक रहेंगे. मतलब निवेशकों के लिए: हाई RoE और 20%+ ग्रोथ, Bajaj Finance लार्ज कैप्स में टॉप प्ले है.

Trent – HSBC-रेटिंग: Buy, टारगेट ₹6,500,Zudio का स्टोर ओवरलैप बेहद कम, 235 शहरों में से सिर्फ 12 में 10+ स्टोर्स.FY25–28 में SSSG (Same Store Sales Growth) 6% माना गया (पहले डबल डिजिट हाई था).वैल्यूएशन 75x है, महंगा जरूर है लेकिन ग्रोथ लीवर्स मजबूत. मतलब निवेशकों के लिए: हाई वैल्यूएशन के बावजूद लॉन्ग टर्म में स्टॉक ग्रोथ स्टोरी है.
IT सेक्टर – Investec-Investec ने कहा IT स्टॉक्स का रिस्क-रिवार्ड सुधरा.Infosys को Buy अपग्रेड, टारगेट ₹1,655. टॉप पिक्स: Tech Mahindra, Infosys, TCS इसके अलावा Tier-2: Mphasis, Zensar, KPIT- मतलब निवेशकों के लिए: IT सेक्टर पर US रेट कट्स और नए डील्स से नई तेजी संभव.
Reliance Industries – Kotak Institutional Equities: रेटिंग: Buy, टारगेट ₹1,555 है. Jio FY25 में FCF पॉजिटिव हुआ, Capex 33% घटा.कुल Capex ₹1.3 लाख करोड़ पर फ्लैट, रिटेल और न्यू एनर्जी पर खर्च जारी.कंज्यूमर बिजनेस पॉज़िटिव, लेकिन O2C बिजनेस पर टैरिफ और रूस क्रूड की कमी का रिस्क. मतलब निवेशकों के लिए: कंज्यूमर और Jio ड्राइव करेंगे ग्रोथ, O2C पर सतर्कता रखें.
Bottomline for Investors
Strong Buy Ideas: Bajaj Finance, Reliance, Trent, Infosys, Divi’s, Cohance
Neutral: TVS Motors (लॉन्च पॉज़िटिव लेकिन वैल्यूएशन हाई)
Sell: Shree Cements (महंगा और स्ट्रक्चरल कमजोरी)
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC