ऐसे में, मंडे को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट के कई स्टॉक पर रहने वाली है. आइए उन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.
RailTel
मंडे को निवेशकों की नज़र रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रेलटेल पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवाएं प्रदान करने के लिए 13 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2027 तक पूरा करना है.
Titagarh Rail
मंडे को निवेशकों की नज़र रेलवे सेक्टर की ही कंपनी टीटागढ़ रेल पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को 91.12 करोड़ के ऑर्डर के लिए आधिकारिक मंज़ूरी (लेटर ऑफ ए्क्सेपटेंस) मिल गई है. यह ऑर्डर बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से इंजनों के लिए शेल असेंबली बनाने के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर 31 अगस्त 2026 तक पूरा करना है.
JSW Steel
निवेशकों की नज़र मेटल सेक्टर की कंपनी जेएसडब्ल्यू पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि ओडिशा सरकार ने कंपनी को 1,472.69 करोड़ का डिमांड नोटिस भेजा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने जून 2024 और जून 2025 के बीच क्योंझर स्थित अपनी जाजंग माइन से पर्याप्त आयरन ओर नहीं भेजा.
TVS Motor
मंडे को निवेशकों की नज़र ऑटो सेक्टर की कंपनी टीवीएस मोटर पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि ऑटोमोबाइल कंपनी ने वेणु श्रीनिवासन को एक और कार्यकाल के लिए अपने बोर्ड में निदेशक के रूप में बनाए रखने पर सहमति जताई है.
GMR Power & Urban Infra
मंडे को निवेशकों की नज़र जीएमर पावर के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी के बोर्ड ने सिक्योरिटी जारी करके 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंज़ूरी दे दी है, लेकिन इसके लिए अभी आधिकारिक मंज़ूरी की ज़रूरत है. इसके साथ ही, कंपनी ने तीन स्वतंत्र निदेशकों को अगले पाँच वर्षों के लिए दोबारा नियुक्त करने पर भी सहमति जताई है.
Source: Economic Times