क्या कहा बैंक ने
बैंक ने शेयर बाजार को भेजे पत्र में कहा कि उन्होने 9 मई 2025 को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा था कि SMBC का बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव है. इस प्रस्तावित सौदे के तहत 13.19 फीसदी हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से और बाकी 6.81 फीसदी हिस्सेदारी सात अन्य बैंकों से खरीदी जाएगी, जिनमें एक्सिस बैंक, बंधन बैंक फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.
यस बैंक ने कहा कि इसी कड़ी में अब रिजर्व बैंक ने एसएमबीसी को बैंक में 24.99 फीसदी तक हिस्सा खरीद की मंजूरी दे दी है.
बैंक ने साफ किया कि ये मंजूरी कई शर्तों के साथ है जिसमें बैंकिग रेग्युलेशन एक्ट 1949, फेमा 1999 और रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस शामिल हैं. बैंक ने साथ ही कहा कि प्रस्तावित सौदे को आगे बढ़ाने के लिए अभी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की स्वीकृति और अन्य नियामकीय शर्तें पूरी करनी होंगी.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
शुक्रवार के सत्र में स्टॉक करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 19.3 के स्तर पर बंद हुआ है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न निगेटिव 21 फीसदी रहा है. स्टॉक ने इसी साल मार्च में 16 का स्तर दर्ज किया जो कि स्टॉक का साल का न्यूनतम स्तर है वहीं. स्टॉक 24.8 के स्तर पर पहुंचा जो स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC