Share News: कंपनी को राज्य सरकार से मिला 1,473 करोड़ रुपये का नोटिस, सोमवार को शेयर पर बड़ा असर संभव

Share News: सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) के नेतृत्व वाली जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) लिमिटेड ने कहा कि उसे ओडिशा सरकार ने 1,472.69 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है. ये नोटिस Keonjhar जिले में Jajang Iron Ore Block से संबंधित है.

दिसंबर 2024 में बंद हुआ था माइनिंग का काम
जेएसडब्ल्यू स्टील ने 3 अगस्त 2024 को पहले ही खुलासा कर दिया था कि उसने गैर-आर्थिक संचालन की वजह से जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक को सरेंडर कर दिया है. भारतीय माइन्स ब्यूरो की ओर से अनुमोदित अंतिम खदान बंद करने की योजना के तहत, इस ब्लॉक में माइनिंग का काम दिसंबर 2024 में बंद हो गया था.

उचित कानूनी प्रक्रिया का किया पालन: JSW Steel

कंपनी ने कहा कि उसका मानना ​​है कि उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है और वह अपने कानूनी सलाहकारों के परामर्श से मांग नोटिस के विरुद्ध उचित कानूनी उपाय करेगी.
पहली तिमाही के नतीजे
बताते चलें कि पहली तिमाही में डेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 845 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,184 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की तुलना में कंपनी के कुल खर्चों में 3.3 फीसदी या 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट से लाभ बढ़ने में मदद मिली है. पहली तिमाही के लिए राजस्व स्थिर रहा, जो 0.5 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्शाता है और 43,147 करोड़ रुपये हो गया.
JSW Steel Share Price
सोमवार को इसका असर JSW Steel Stock Price पर देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1,054.40 रुपये पर बंद हुआ, पिछले 5 दिनों में इसमें 1.04 फीसदी की गिरावट आई और 1 महीने में ये 1.99 फीसदी बढ़ा. 6 महीनों में शेयर 9.06 फीसदी और 1 साल में 12.05 फीसदी बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC