सोने-चांदी की चमक हुई फीकी, इस वजह से घटी डिमांड, जानें आज का ताजा रेट

सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। सोना लगभग 750 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि चांदी के भाव 500 रुपये प्रति किलो से अधिक की गिरावट आई है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला गोल्ड सुबह 9:45 बजे 777 गिरकर 96396 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।

रिटेल मार्केट में इस भाव पर बिक रहा सोना

सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 95718 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि सिल्वर का प्राइस बढ़कर 105290 रुपये/किलो हो गया था। वहीं, आज 24 कैरेट सोने का दाम 95860 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 93560 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, 18 कैरेट सोने की कीमत 77650 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 14 कैरेट सोने का भाव 61830 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चांदी का ताजा भाव

रिटेल मार्केट में चांदी की कीमत की बात करें, तो यह 105560 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेची जा रही है, जबकि एमसीएक्स पर 4 जुलाई की एक्सपायरी वाली चांदी 577 रुपये सस्ती होकर 106510 रुपये के भाव पर कामकाज कर रही थी।

इस खबर के बाद घटी डिमांड

बता दें कि भारत में सोने-डिमांडचांदी का भाव अंतरराष्ट्रीय खबर और विकास पर निर्भर करता है। दरअसल, भारत में सोने और चांदी की डिमांड पूरी करने के लिए विदेशों से आयत किया जाता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से इसके भाव में उतार-चढ़ाव आता है। मौजूदा समय में निवेशकों की निगाहें लंदन में चल रही अमेरिका-चीन ट्रेड की बातचीत पर टिकी थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनका प्रशासन बातचीत में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और दोनों देशों के बीच बातचीत पर पॉजिटिव रिपोर्ट की बात कही है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint