शुक्रवार को FII ने 10179.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 11801.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे नेट बिकवाली 1622.52 करोड़ रुपये की रही. इसी तरह DII ने 10106.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 10436.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे नेट बिकवाली 329.25 करोड़ रुपये की रही.
FIIs ने गुरुवार को भारतीय शेयरों में 1246.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं जो 8 अगस्त के बाद से उनकी सबसे बड़ी सिंगल-डे खरीदारी रही. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी नेट खरीदार रहे और उन्होंने 2546.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार छह दिनों की तेजी के बाद गिरावट दर्ज हुई. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 690 अंक टूटकर 81,306 पर और निफ्टी 190 अंक गिरकर 24,870 पर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले निवेशकों में सतर्कता गिरावट की बड़ी वजह रही.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC