कंपनी ने कहा कि इस डेवलपमेंट में 10 लाख स्क्वायर फीट से अधिक ग्रेड ए ऑफिस स्पेस के साथ लगभग 225 कमरों वाला 5-स्टार डीलक्स होटल शामिल होगा. चेन्नई के आईटी और इनोवेशन हब के केंद्र में स्थित, यह प्रोजेक्ट प्रीमियम कमर्शियल इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी एक्सपीरिएंस की बढ़ती डिमांड को पूरा करने का लक्ष्य रखती है.
चेन्नई ग्रोथ स्ट्रैटेजी का एक अहम हिस्सा
ब्रिगेड ने कहा कि प्रोजेक्ट को एक डेस्टिनेशन डेवलपमेंट के रूप में योजना बनाई गई है, जो विश्वस्तरीय ऑफिस स्पेस को लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सुविधाओं के साथ इंटीग्रेट करती है. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रद्युम्न कृष्ण कुमार ने इस मौके पर कहा “चेन्नई हमारी ग्रोथ स्ट्रैटेजी का एक अहम हिस्सा है और यह लॉन्ग टर्म लीज शहर के सबसे संभावनाशील कॉरिडोर में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 960.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 16.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC