Stock Market: बाजार में अब कहां हैं मौके, किस सेक्टर से रहें दूर, जारी हुई नई रिपोर्ट

फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इक्विरस सिक्योरिटीज ने अपनी एनुअल इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें अलग-अलग सेक्टर्स के लिए टॉप स्टॉक पिक्स बताए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटी अवधि में बाजार में वैल्यूएशन रिस्क संभव हैं लेकिन लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ के संकेत बने हुए हैं.

कहां हैं मौके
इक्विरस सिक्योरिटीज ने ऑटो, कैपिटल मार्केट, सीमेंट, एफएमसीजी, इंफ्रा, इंटरनेट प्लेटफॉर्म, एनबीएफसी, ऑयल एंड गैस सेक्टर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है. जबकि बिल्डिंग मटेरियल्स, इंडस्ट्रियल्स और डिफेंस, रियल एस्टेट, टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक्स सेक्टर पर अंडरवेट रेटिंग दी है.

वहीं बैंक, केमिकल्स, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, EMS, आईटी सर्विसेज, मेटल्स और माइनिंग, हेल्थकेयर और रिटेल सेक्टर पर इक्वल वेट रेटिंग दी गई है.
किन स्टॉक में हैं मौके

रिपोर्ट में लार्ज कैप स्टॉक्स में ABB इंडिया, BPCL, चोलामंडलम इंवेस्टमेंट पर भरोसा जताया गया है. वहीं मिड और स्मॉल कैप में टॉप पिक्स आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, एल्केम लैब्स और अरविंद फैशन्स हैं.
कैसे हैं वैल्यूएशन
मिड-कैप का वैल्यूएशन अभी भी ऊंचा है, लेकिन स्मॉल कैप से बेहतर कमाई की संभावना दिख रही है, लेकिन चुनिंदा ग्रोथ वाले सेक्टर्स में ही निवेश करें. इस माहौल में, लार्ज कैप में निवेश सबसे सुरक्षित है, यहां अच्छी मार्जिन ऑफ सेफ्टी दिख रही है. मिड-कैप में चुनिंदा तौर पर उन क्षेत्रों में निवेश किया जाना चाहिए जहां स्ट्रक्चरल ग्रोथ हो रहा है. स्मॉल-कैप में तब तक सावधानी बरतनी चाहिए जब तक कि उनकी अर्निंग वैल्यूएशन के साथ मेल न खा जाए।
लार्ज कैप का प्रदर्शन बेहतर, घरेलू सेक्टर्स पर जोर
निकट भविष्य में, लार्ज कैप और अच्छी क्वालिटी वाले मिड-कैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहने की संभावना है, क्योंकि उनके क्योंकि वैल्यूएशन और कमाई के अनुमान फिर से संतुलित हो रहे हैं. जिन सेक्टर को ग्रामीण आय में सुधार से फायदा मिलने की उम्मीद है, उन्हें ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी गई है. इनमें ऑटो, सीमेंट, एनबीएफसी (NBFC), और एफएमसीजी (FMCG) शामिल हैं. वहीं, जिन सेक्टर का वैल्यूएशन काफी बढ़ चुका है और अर्निंग की रफ्तार धीमी हो रही है, जैसे कि बिल्डिंग मैटेरियल्स, इंडस्ट्रियल और डिफेंस, उन्हें ‘अंडरवेट’ की रेटिंग दी गई है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC