Sebi का संदेश
FICCI-CAPAM इवेंट में Sebi के Whole-Time Member कमलेश चंद्र वर्शनेय ने नाम लिए बिना कहा-“अगर आप शिक्षा के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, गारंटीड रिटर्न का वादा कर रहे हैं, क्लासरूम में कॉल्स दे रहे हैं और लाइव डेटा से ट्रेड कर रहे हैं… तो यह Sebi रजिस्ट्रेशन के बिना मुमकिन नहीं है.”
साफ संकेत यह है कि Sebi अब फिनफ्लुएंसर्स (financial influencers) पर कड़ा शिकंजा कसने जा रहा है, ताकि रिटेल निवेशकों को गुमराह होने से बचाया जा सके.
शिकायतें और आरोप-सूत्रों का दावा है कि कुछ ट्रेडिंग अकादमी ऑपरेटर्स के साथ मिलकर पेनी स्टॉक्स को प्रमोट करती हैं.क्लासरूम में इन स्टॉक्स को चार्ट पैटर्न और स्ट्रैटेजी के उदाहरण में शामिल कर, उनकी कीमतें चढ़ाने में मदद की जाती है.यही मॉडल रिटेल निवेशकों को बड़े नुकसान की ओर धकेल सकता है.
कौन हैं अवधूत साठे?
सोशल मीडिया पर “मार्केट गुरु” कहे जाने वाले साठे की YouTube चैनल पर 9.36 लाख सब्सक्राइबर हैं.उनकी करजात ट्रेडिंग एकेडमी रिटेल निवेशकों में काफी लोकप्रिय है.
छापेमारी के बाद उनकी टीम से आए ऑटो-रिप्लाई मेल में सिर्फ इतना लिखा था-“Thank you for enquiring. We’re glad you’ve shown interest in our services!”
Sebi की यह हाई-प्रोफाइल छापेमारी न सिर्फ अवधूत साठे के लिए बड़ा झटका है, बल्कि बाकी फिनफ्लुएंसर्स के लिए भी चेतावनी है. निवेशकों के लिए यह अलर्ट है कि वे किसी भी “शॉर्टकट” ट्रेडिंग गुरु से दूर रहें और सिर्फ रेगुलेटेड चैनलों के जरिए निवेश करें.
Source: CNBC