अगर निफ्टी 25,050 के नीचे फिसले तो पोज़ीशन से निकलना बेहतर होगा. चढ़ते बाजार में सबसे बड़ा हथियार है ट्रेलिंग स्टॉपलॉस, जिससे ब्रोकरेज और टैक्स का दबाव भी नहीं पड़ेगा.
बड़ी तस्वीर: नजर 25,500-25,600 पर
पोजीशनल तौर पर लक्ष्य अभी भी 25,500–25,600 का ही है. अगर बीच में स्टॉपलॉस हिट हो जाए तो इसे एक स्विंग की समाप्ति माना जाएगा.
आज के संकेत की बात करें तो इस हफ्ते निफ्टी की मजबूती की अगुवाई RIL ने की है. RIL पर CLSA जैसी बड़ी ब्रोकरेज हाउस ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी और ₹1650 का लक्ष्य दिया. जियो IPO को लेकर ब्रोकरेज में सुगबुगाहट तेज हुई है. AGM से पहले RIL में रैली आमतौर पर देखने को मिलती है.
विदेशी मोर्चे पर अमेरिका ने भारत पर फिर सख्त रुख अपनाया है. 27 अगस्त से 25–50% अतिरिक्त टैरिफ की आशंका जताई गई है. असली दबाव कृषि क्षेत्र पर समझौते के लिए है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी साफ कर चुके हैं कि कृषि पर कोई समझौता नहीं होगा. इसका असर अगले हफ्ते बाजार की वोलैटिलिटी पर दिख सकता है.
आज की रणनीति क्या हो?
निफ्टी की बात करें तो पहला सपोर्ट: 24,950–25,050 होना चाहिए. बड़ा सपोर्ट: 24,800–24,850 होना चाहिए. रजिस्टेंस: 25,150–25,200, उसके बाद सीधा 25,500 हो. नई खरीदारी का सबसे अच्छा जोन: 24,850–24,950 (SL: 24,800) होना चाहिए. मौजूदा लॉन्ग पोजीशन में 25,050 का सख्त SL रखें.
निफ्टी बैंक पर राय
- बेसिक रेंज: 55,500–56,000
- बड़ी तेजी तभी जब 56,200 का स्तर पार हो
- 55,500 के नीचे कमजोरी गहराएगी
- फिलहाल कोई बड़ा ट्रेड सेटअप नहीं, अगले हफ्ते संकेत मिल सकते हैं.
Source: CNBC