Cement Stocks: MS की राय-मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि सीमेंट की डिमांड इस वक्त कुछ कमजोर है, खासकर मानसून की वजह से.लेकिन, अच्छी बात ये है कि प्राइसिंग ट्रेंड्स मजबूत बने हुए हैं.FY26 की दूसरी छमाही से डिमांड और कॉस्ट इम्प्रूवमेंट की वजह से बेहतर कमाई की उम्मीद है.
मतलब निवेशकों के लिए: अगर आपने पैन-इंडिया सीमेंट कंपनियों के शेयर लिए हैं (जैसे UltraTech, Shree Cement), तो लॉन्ग टर्म में होल्ड करना फायदेमंद होगा.
GMR Airports:
Citi की राय-सिटी ने GMR Airports पर टारगेट प्राइस 90 से बढ़ाकर ₹103 कर दिया है.इंटरनेशनल फ्लाइट्स की रिकवरी (खासतौर से चाइना-US रूट्स) और IndiGo की नई ऑर्डर्स से फायदा मिलेगा.दिल्ली की कमर्शियल लैंड वैल्यू में भी बढ़ोतरी की संभावना. मतलब निवेशकों के लिए: स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम जारी रह सकता है. जिन्होंने शेयर खरीदे हैं, उनके लिए होल्ड करने की सलाह.
Wipro: Nomura vs HSBC-Nomura ने Wipro पर Buy कॉल दिया है, टारगेट ₹310.Harman Connected Services की $375M डील से कंपनी की डिजिटल, AI और IoT क्षमताएं बढ़ेंगी.FY27 तक राजस्व में 280bps का योगदान हो सकता है, लेकिन मार्जिन 50bps दब सकते हैं.HSBC का नजरिया थोड़ा संतुलित है, Hold कॉल और टारगेट ₹260.उनका मानना है कि यूरोप के क्लाइंट इश्यूज अब सुलझ चुके हैं और H2FY26 में रिकवरी दिख सकती है.मतलब निवेशकों के लिए: जिनके पास Wipro है, वे लॉन्ग टर्म के लिए बने रह सकते हैं. Nomura का टारगेट दिखाता है कि अपसाइड है, लेकिन मार्जिन प्रेशर शॉर्ट-टर्म में असर डाल सकता है.
Auto Stocks: Nomura की रिपोर्ट-GST काउंसिल में छोटे वाहनों और 2W पर GST 28% से घटाकर 18% करने की संभावना.ट्रैक्टर पर भी GST 12% से घटाकर 5% हो सकता है.इससे M&M, Maruti, Ashok Leyland, TVS Motor को बड़ा फायदा.सप्लायर्स जैसे Uno Minda, Motherson Sumi, Sansera, Ceat के लिए भी पॉजिटिव. मतलब निवेशकों के लिए: जिनके पास ऑटो या ऑटो एंसिलियरी स्टॉक्स हैं, उन्हें और मजबूती मिल सकती है. बजट और GST फैसले पर नजर रखना जरूरी.
Alkem Labs: Nomura की राय-Buy कॉल, टारगेट ₹6,300.घरेलू मार्केट रिकवरी और Enzene में ग्रोथ की बड़ी संभावना.Anti-diabetes ड्रग्स और GLP-1RA लॉन्च से बड़ा अपसाइड. मतलब निवेशकों के लिए: हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में Alkem लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत दांव माना जा रहा है.
Reliance Industries (RIL): CLSA की रिपोर्ट-Outperform कॉल, टारगेट ₹1,650.Oil & Gas से एडवांस पेमेंट्स में $5Bn की बढ़त, लेकिन Opex और इंटरेस्ट कॉस्ट कैपिटलाइजेशन फ्यूचर मार्जिन दबा सकता है.AGM में Jio IPO, AI स्ट्रैटेजी और FMCG रोडमैप पर फोकस होगा. मतलब निवेशकों के लिए: जिनके पास RIL है, वे AGM पर नजर रखें. ये शेयर की अगली दिशा तय करेगा.
HAL: CLSA की रिपोर्ट
Outperform कॉल, टारगेट ₹5,436.सरकार से 97 LCA Mk1A जेट्स का ₹67,000 करोड़ का ऑर्डर मिला.बैकलॉग में 35% की बढ़ोतरी, $1Bn कैश इनफ्लो और लॉन्ग-टर्म पाइपलाइन $54Bn पर बनी हुई. मतलब निवेशकों के लिए: HAL डिफेंस सेक्टर का मजबूत दांव है. बड़े ऑर्डर्स और लंबी पाइपलाइन इसे लॉन्ग टर्म में सुरक्षित और ग्रोथ ओरिएंटेड स्टॉक बनाते हैं.
ब्रोकरेज हाउसेस की राय साफ दिखाती है कि अभी लॉन्ग-टर्म कहानियां ऑटो, डिफेंस और हेल्थकेयर में मजबूत हैं. RIL और Wipro जैसे बड़े कैप्स पर भी स्ट्रैटेजिक अपडेट का इंतजार है. वहीं, सीमेंट सेक्टर में शॉर्ट-टर्म दबाव है लेकिन FY26 से अपसाइड दिख रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC