Share Market : अमेरिका से देर रात हुई निगेटिव खबर, क्या अब शेयर बाजार पर दिखेगा असर?

अमेरिका में पिछले हफ्ते बेरोजगारी बेनिफिट्स के लिए नए आवेदनों की संख्या में करीब तीन महीने में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई. यह इस बात का शुरुआती संकेत है कि छंटनी बढ़ सकती है और यहां का लेबर मार्केट कमोजर हो रहा है. लेबर डिपार्टमेंट ने गुरुवार को बताया कि 16 अगस्त को समाप्त हफ्ते में Unemployment Benefits के लिए नए आवेदन 11,000 बढ़कर 235,000 हो गए. मई के बाद यह सबसे बड़ी तेजी है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी व्यापार नीति के कारण लेबर मार्केट में कम छंटनी और धीमी भर्ती की स्थिति बनी है. इस नीति ने अमेरिका के औसत इंपोर्ट टैरिफ को एक सदी में सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है.
अगस्त की शुरुआत में सरकार ने बताया कि पिछले तीन महीनों में औसतन 35,000 नौकरियां प्रति माह जोड़ी गईं. दूसरी तिमाही में घरेलू मांग 2022 की चौथी तिमाही के बाद सबसे धीमी गति से बढ़ी.

पहले हफ्ते के बाद बेरोजागारी दावों का फायदा लेने वालों की संख्या 9 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 30,000 बढ़कर 19.72 लाख हो गई. यह आंकड़ा नवंबर 2021 के बाद सबसे ज्यादा है. यह बढ़ोतरी कंज्यूमर सेंटीमेंट से मेल खाती है कि नौकरियां ढूंढना मुश्किल हो रहा है. इकोनॉमिस्ट का कहना है कि यह रुझान बेरोजगारी दर के अगस्त में 4.3% तक बढ़ने के अनुरूप है, जो जुलाई में 4.2% थी.

शेयर बाजार पर असर
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में फिर गिरावट आई. पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड उच्च स्तर के बाद यहां गिरावट देखने को मिल रही है. S&P 500 में 0.3% की कमी आई, जो लगातार पांचवें दिन कमजोरी के साथ कामकाज करते नजर आया. डाओ जोंस 236 अंक (0.5%) नीचे रहा. जबकि, नैस्डैक कम्पोजिट न्यूयॉर्क में शुरुआती कारोबार में 0.1% नीचे था.
वॉलमार्ट का असर
वॉलमार्ट बाजार में सबसे बड़ा दबाव डालने वाला स्टॉक रहा, जिसके शेयर 4% गिरे. कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे. हालांकि, कंपनी ने ठोस आय ग्रोथ की और पूरे साल के मुनाफे का अनुमान बढ़ाया. इस साल वॉलमार्ट का स्टॉक 13.5% बढ़ चुका है.
AI स्टॉक्स पर सवाल
अमेरिका बाजार के निवेशक बड़ी टेक कंपनियों के वैल्युएशन पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उत्साह में शेयरों की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. इस हफ्ते कई AI से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया. गुरुवार को पलान्टिर टेक्नोलॉजीज 0.2% नीचे रही, जबकि एनवीडिया के शेयरों में 0.6% की बढ़त थी.

Source: CNBC