निफ्टी 25,150 के स्तर को निर्णायक रूप से पार नहीं कर सका और सेशन के अंत तक सीमित दायरे में रहा. फार्मा सेक्टर से Cipla और Dr Reddy’s Labs से बाजार को सपोर्ट मिला. RIL ने 1% की तेजी के साथ निफ्टी की बढ़त में योगदान दिया. Bajaj Finserv से भी मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला. हालांकि, Tata Consumer, Bajaj Auto और Eternal में दबाव दिखा.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
गुरुवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार में गिरावट दिखी. फेडरल रिजर्व के जैक्सन होल सम्मेलन से मोनेटरी पॉलिसी के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं. वॉलमार्ट के तिमाही मुनाफे ने निराश किया, जिसके शेयर 4.3% गिरे. कंपनी ने पूरे साल के लिए बिक्री और मुनाफे का अनुमान बढ़ाया, लेकिन तिमाही मुनाफा उम्मीदों से कम रहा. टारगेट और होम डिपो जैसे रिटेलर्स के मिश्रित नतीजों और मेटा, अमेजन, और AMD जैसे टेक शेयरों में गिरावट ने बाजार पर दबाव डाला.
पैन-यूरोपियन STOXX 600 इंडेक्स स्थिर रहा. जबकि प्रमुख बाजारों में मिलेजुले रुझान रहे. EU ने अमेरिका के साथ पिछले महीने हुए व्यापार समझौते को लागू करने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें EU कार निर्यात पर कम टैरिफ की मांग शामिल है.
FII – DII के आंकड़े
घरेलू और विदेशी निवेशक गुरुवार को कैश मार्केट में नेट खरीदार रहे.
निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – बाजार में तेजी बरकरार है. लेकिन अगले एक-दो सेशन में मामूली कमजोरी या स्थिरता हो सकती है. निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट स्तर 25,000 पर है. इंडेक्स के लिए अगला टारगेट 25,300 के स्तर पर होगा.
राजेश भोसले, Angel One – निफ्टी 25,150-25,200 के रेजिस्टेंस जोन में स्थिर हो सकता है. निफ्टी के लिए 25,000 के स्तर पर पहला सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगला सपोर्ट स्तर इस हफ्ते का निचला स्तर यानी 24,850 के स्तर पर है. 25,200 के ऊपर टिकने से 25,350 और 25,500 का रास्ता खुल सकता है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी का रुझान पॉजिटिव है. यह शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर है. 24,800 के सपोर्ट पर “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति लागू रहेगी. निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस 25,250 और 25,500 पर है.
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
चंदन तापड़िया, Motilal Oswal – बैंक निफ्टी को 55,555 के ऊपर रहना होगा ताकि यह 56,000 और 56,250 तक जाए. निफ्टी बैंक के लिए 55,555 और 55,250 के स्तर पर सपोर्ट है.
किन शेयरों पर रखें नजर
Apollo Hospitals : सूत्रों के मुताबिक, 1,395 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है. प्रमोटर सुनीता रेड्डी 1.25% हिस्सा 7,747 रुपये प्रति शेयर की फ्लोर प्राइस पर बेच सकती हैं. मॉर्गन स्टेनली ब्रोकर होगा. शेयर 0.47% बढ़कर 7,920 रुपये पर बंद हुआ.
Wipro : 37.5 करोड़ डॉलर में हार्मन कनेक्टेड सर्विसेज का 100% अधिग्रहण करेगी.
NTPC Green Energy : खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट में 49.125 MW का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया.
Vedanta : कारोबारी साल 2026 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है, जिसपर 6,256 करोड़ रुपये का पेमेंट होगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है.
HUL : निरंजन गुप्ता को 1 सितंबर 2025 से नया CFO नियुक्त किया. रितेश तिवारी यूनिलीवर PLC में ग्लोबल हेड ऑफ M&A और ट्रेजरी बनेंगे.
Taxmaco Rail : 103.16 करोड़ रुपये का सप्लाई ऑर्डर मिला, जो 10 महीने में पूरा होगा.
TVS Motors : 3.86 लाख रुपये की कीमत पर TVS किंग कार्गो HD EV लॉन्च किया, भारत का पहला ब्लूटूथ-इनेबल्ड कार्गो थ्री-व्हीलर. शेयर 1.40% बढ़कर 3,275 रुपये पर बंद हुआ.
GMR Airports : 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए साधनों के जरिए रिजॉल्युशन को मंजूरी दी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC