आदि इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aadi Industries Ltd)
आदि इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर आज करीब 20% (19.83%) की तेजी के साथ 8.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में भी इस स्टॉक में 57.30% और एक महीने में 68% की तेजी देखने को मिली। वहीं,पिछले 6 महीने में भी आदि इंडस्ट्रीज के शेयर में 27.27%, इस साल अब तक 36.59% और पिछले 1 साल में 43.59% की तेजी देखने को मिली। इस स्टॉक का 52 वीक लो 4.75 रुपए और 52 वीक हाई 8.41 रुपए है।
ओम्नी एएक्स सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Omni AX’s Software Ltd)
ओम्नी एएक्स सॉफ्टवेयर का शेयर आज 18.33% की तेजी के साथ 3.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में भी इसमें 19.93%, एक महीने में 24.56% और 6 महीने में 3.20% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, इस साल अब तक ओम्नी एएक्स सॉफ्टवेयर का शेयर 8.97% गिर चुका है। जबकि, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 7.58% का पॉजिटिव रिटर्न दिया। इसके साथ ही ओम्नी एएक्स सॉफ्टवेयर के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो 2.30 रुपए और 52 वीक हाई 4.95 रुपए है।
ओटको इंटरनेशनल लिमिटेड (Otco International Ltd)
ओटको इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर आज 17.20% की तेजी के साथ 8.79 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 1.12% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 1 महीने में भी ओटको इंटरनेशनल के शेयर ने 29.84% और 6 महीने में 24.33% का रिटर्न दिया। वहीं, इस साल अब तक इस स्टॉक में 5.02% और पिछले एक साल में 20.41% की तेजी देखने को मिली। इस स्टॉक का 52 वीक लो 6.15 रुपए और 52 वीक हाई 9.50 रुपए है।
बीयू ओवरसीज (Beeyu Overseas)
बीयू ओवरसीज का शेयर आज 11.18% की तेजी के साथ 3.48 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 2.96% की तेजी और एक महीने में 5.95% की गिरावट देखने को मिली। वहीं, पिछले 6 महीने में भी इस स्टॉक ने 10.77%, इस साल अब तक 22.15% और पिछले एक साल में 27.04% का निगेटिव रिटर्न दिया। बीयू ओवरसीज के शेयर का 52 वीक लो 2.84 रुपए और 52 वीक हाई 7.81 रुपए है।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें। इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Source: Economic Times