क्या है बाजार को लेकर अनुमान
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के मुताबिक बाजार अपने नियर टर्म रजिस्टेंस के करीब है जो कि 25100 से 25300 के बीच है. उनके मुताबिक यहां बाजार की चाल पर असर देखने को मिल सकता है और शुक्रवार को इस रजिस्टेंस का असर बना रह सकता है.
उनके मुताबिक हफ्ते का आखिरी सत्र होने की वजह से पोजीशन हल्की हो सकती है. वहीं ट्रंप के द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ की समयसीमा भी करीब आ रही है. जो कि अगले हफ्ते ही है.
उनके मुताबिक बाजार का स्ट्रक्चर मजबूत हुआ है बाजार के लिए सपोर्ट 24600 से बढ़कर 24900 पर आ गया है. वहीं दूसरी तरफ बाजार के लिए 25200 से 25300 बड़ा रजिस्टेंस बन सकता है.
उनके मुताबिक बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है हालांकि स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन बने रहेंगे. ऐसे माहौल में स्टॉक्स पर अपना फोकस रखें
किन स्टॉक में है मौका
अरुण ने ल्यूपिन पर अपना भरोसा जताया है. स्टॉक आज 1962.5 के स्तर पर बंद हुआ है. उनके मुताबिक स्टॉक अपने ब्रेकआउट लेवल के करीब है. स्टॉक को 1965 के करीब खरीद सकते हैं. सौदे के लिए स्टॉप लॉस 1948 का रखें वहीं स्टॉक में 2002 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
वहीं उन्होने सीमेंस पर भरोसा जताया है स्टॉक आज एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 3197 के स्तर पर बंद हुआ है. उनके मुताबिक स्टॉक में ब्रेकआउट आ चुका है. उन्होने सलाह दी है कि 3150 का स्टॉप लॉस लेकर स्टॉक में खरीद करें. स्टॉक में 3278 का लक्ष्य है. दोनों ही रणनीति छोटी अवधि की रणनीति है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC