Block Deal: कल बाजार खुलते ही 1,395 करोड़ रुपये के शेयर बिकेंगे, डील की हर डिटेल ये रही

शेयर बाजार में कल यानी शुक्रवार को बाजार खुलते ही एक कंपनी के शेयर में बड़ी ब्लॉक डील की संभावना है. खास बात है कि ये स्टॉक निफ्टी के 50 स्टॉक्स में शामिल है. CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली खास जानकारी के अनुसार, यह ब्लॉक डील Apollo Hospitals Enterprise Limited में होनी है, जिसमें प्रोमोटर की ओर से हिस्सा बिक्री की संभावना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Apollo Hospitals में कल करीब 1.25% इक्विटी के लिए ब्लॉक डील होगी. इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 7,747 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. ब्लॉक डील के लिए यह फ्लोर प्राइस गुरुवार यानी 21 अगस्त के क्लोजिंग भाव से करीब 2% डिस्काउंट पर है.
इस ब्लॉक डील में प्रोमोटर सुनीता रेड्डी की ओर से 1.25% इक्विटी बिक्री की जानकारी है. इस डील के लिए Morgan Stanley ब्रोकर हो सकता है. ब्लॉक डील की कुल साइड 1,395 करोड़ रुपये रहने की संभावना है.

प्रोमोटर के पास कितनी हिस्सेदारी?

30 जून 2025 तक Apollo Hospitals में सुनीता रेड्डी प्रोमोटर के तौर पर क्लासिफाई है, जिनके बाद 48,34,305 इक्विटी शेयर है. कुल इक्विटी का यह 3.36% हिस्सा है. ऐसे में शुक्रवार की संभावित ब्लॉक डील के बाद उनका हिस्सा 2.11% हो जाएगा. इस कंपनी में प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप के पास कुल 29.34% यानी 4,21,84,368 इक्विटी शेयर हैं. वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 70.66% है.
हाल ही में डिविडेंड का एलान
कंपनी ने हाल ही में डिविडेंड का भी एलान किया था. Apollo Hospitals ने 19 अगस्त को बोर्ड बैठक में 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर डिविडेंड का एलान किया था. कंपनी योग्य शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर के भाव प डिविडेंड देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी 19 अगस्त 2025 है.
Apollo Hospitals : शेयर प्रदर्शन
गुरुवार, 21 अगस्त को यह शेयर 0.42% की बढ़त के साथ 7,916 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. आज ही इस स्टॉक ने 7,946.85 रुपये प्रति के भाव पर 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर है, जो स्टॉक ने 21 अगस्त 2025 को ही बनाया था. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 6,002.15 रुपये प्रति शेयर है, जो स्टॉक ने 28 फरवरी 2025 को बनाया था. बीते एक महीने के दौरान यह स्टॉक 9% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 25% की तेजी दिखा चुका है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC