Vedanta Limited Dividend 2025: खनन क्षेत्र की बड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड ने आज अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने आज कारोबार बंद होने के बाद दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 16 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है, जिसके लिए कुल 6256 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 के दूसरे डिविडेंड के लिए पहले ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया था।
वेदांता डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
वेदांता लिमिटेड ने कुछ दिन पहले एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 21 अगस्त को होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग अगर डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 होगी। ऐसे में इस तारीख तक कंपनी के रजिस्ट्रर में जिन शेयरधारकों को नाम शामिल होगा, उन्हें लाभांश का फायदा मिलेगा। स्टॉक मार्केट में T+1 सेटलमेंट सिस्टम के चलते, इस डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को कम से कम एक दिन पहले यानी 26 अगस्त तक शेयर खरीदने होंगे।
डिविडेंड किंग के नाम से मशहूर है कंपनी
बता दें कि वेदांता लिमिटेड अपने शेयरधारकों को भारी डिविडेंड के लिए जानी जाती है। यह डिविडेंड किंग के नाम से फेमस है। ट्रेंडलाइन डेटा की मानें, तो बीते एक साल में वेदांता ने प्रति शेयर 35.50 रुपये का लाभांश दिया है। इसका डिविडेंड यील्ड 7.94% है, जो इसे निवेशकों के लिए काफी आकर्षक बनाता है। इससे पहले, कंपनी ने जून 2025 में 7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून 2025 थी।
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर
मालूम हो कि इसके शेयर आज 0.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 447.10 के लेवल पर बंद हुए। पिछले एक महीने में 1.5 फीसदी गिरे हैं, जबकि 6 महीने की अवधि में 2 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। वहीं, एक साल के दौरान 1.80 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
Source: Mint