Dividend News: इन 2 कंपनियों ने किया डिविडेंड पर एलान, क्या आपके पास है शेयर

गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों की तरफ से एलान का सिलसिला जारी है जिसका असर अगले सत्र में स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है. इसी में 2 कंपनियों ने बाजार बंद होने के बाद डिविडेंड से जुड़ी अहम तारीखों का एलान किया है. इसमें से एक Taxmaco Rail and Engineering है. वहीं दूसरी कंपनी Ircon International है. दोनों ही कंपनियों ने डिविडेंड और एजीएम से जुड़ी रिकॉर्ड डेट जारी की है.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी
बीएसई 500 में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Ircon International ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसकी एजीएम 18 सितंबर 2025 को होने जा रही है. वहीं कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर तय की है. कंपनी के मुताबिक एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिलने पर इसका भुगतान 1 अक्टूबर से किया जाएगा. गुरुवार को स्टॉक करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 170.1 के स्तर पर बंद हुआ है.

वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट कंपनी Taxmaco Rail and Engineering ने भी डिविडेंड की अहम तारीखों का एलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक उसकी एजीएम 22 सितंबर को होने जा रही है. इस एजीएम में डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा और मंजूरी मिलने पर डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर होगी. आज के सत्र में स्टॉक में बढ़त देखने को मिली है और स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 142 के स्तर पर बंद हुआ है.
क्या होती है रिकॉर्ड डेट
रिकॉर्ड डेट के आधार पर तय होता है कि किसे डिविडेंड हासिल होगा या नहीं. ये वो तारीख होती है जिस दिन कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज सभी शेयरधारक कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा पाने के हकदार होते हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC