डायमंड ज्वेलरी एक्सपोर्टर कंपनी ने QIP से ₹202 करोड़ जुटाए -70–90 स्टोर खोलेगी, फोकस में शेयर

मुंबई बेस्ड डायमंड ज्वेलरी एक्सपोर्टर Goldiam International ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कि उसने अपने लैब-ग्रोउन डायमंड रिटेल ब्रांड ORIGEM के विस्तार को तेज करने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 202 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एक्सचेंज को दी जानकारी में डायमंड ज्वेलरी एक्सपोर्टर और लैब-ग्रोउन डायमंड (LGD) सेगमेंट में उभरते रिटेल प्लेयर Goldiam International ने बताया कि कंपनी फंड का इस्तेमाल अपने कंज्यूमर-फेसिंग LGD ज्वेलरी ब्रांड ORIGEM के तेज़ी से विस्तार के लिए करेगी.

योजना के मुताबिक अगले 18–24 महीनों में 70–90 ORIGEM स्टोर्स देशभर में खोले जाएंगे. कंपनी ने कहा कि पिछले 10 महीनों में उसने केवल 6 आउटलेट्स लॉन्च किए हैं. गोल्डियम, जो अमेरिकी रिटेलर्स को फाइन ज्वेलरी सप्लाई करती है, ने कहा कि उसका एक्सपोर्ट बिजनेस मिडिल ईस्ट, इज़राइल और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाज़ारों में लगातार बढ़ रहा है. साथ ही, कंपनी ने कुछ गोल्ड कास्टिंग्स की मैन्युफैक्चरिंग स्थानीय स्तर पर करके खुद को अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी से बचा लिया है.

सेल्स और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद

पिछले पांच सालों में कंपनी ने लगभग 200 करोड़ रुपये शेयरधारकों को डिविडेंड और बायबैक के रूप में लौटाए हैं. कंपनी का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में कंसोलिडेटेड सेल्स और मुनाफा 15–20 फीसदी की दर से बढ़ेगा.
गोल्डियम इंटरनेशनल का शेयर NSE पर गुरुवार को 4.22 की तेजी के साथ 362 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शयरों में 38.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC