ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण धड़ाम हुआ ये गेमिंग स्टॉक, FII भी बेच रहे हैं शेयर, ब्रोकरेज ने भी घटाया टारगेट प्राइस

नई दिल्ली:शेयर मार्केट में लिस्टेड भारत की अकेली गेमिंग कंपनी Nazara Technologies Ltd के स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 2 दिनों में इस स्टॉक में 23 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट देखी गई है. ख़बर लिखे जाने तक भी कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. यह गिरावट इसलिए देखने को मिल रही है, क्योंकि लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास कर दिया गया है. इस बिल का मकसद पैसे से जुडे सभी तरह के ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाना है.

कंपनी का पोकरबाजी से कनेक्शन

इस सेक्टर की ज़्यादातर कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं हैं, लेकिन नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के पास पोकरबाजी चलाने वाली कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजी में निवेश है, जिसके कारण निवेशकों की स्टॉक में दिलचस्पी कम हो रही है.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज ने स्वीकार किया कि वह मूनशाइन में अपने निवेश के माध्यम से रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) बिजनेस में शामिल है, जो पोकरबाजी का मालिक है और इसे चलाता है.

नाज़ारा ने कहा है कि रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) में उसकी कोई सीधी भागीदारी नहीं है. अपने लेटेस्ट फाइनेंशियल रिजल्ट्स के अनुसार, आरएमजी बिजनेस ने उसके रेवेन्यू या प्रॉफिट (ईबीआईटीडीए) में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. कंपनी का आरएमजी से एकमात्र कनेक्शन मूनशाइन में उसकी 46.07% की हिस्सेदारी है.

ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस

इस ख़बर के सामने आते ही घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस पहले के 1500 रुपये से घटाकर 1100 रुपये कर दिया है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहले उन्होंने अपने सम ऑफ द पार्ट्स (एसओटीपी) वैल्यूएशन में मूनशाइन का वैल्यूएशन 400 करोड़ रुपये आंका था. लेकिन रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) पर प्रतिबंध के कारण, अब उन्होंने इसका मूल्य शून्य कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि नाज़ारा के अन्य बिजनेस—गेमीफाइड अर्ली लर्निंग, पब्लिशिंग और गेमिंग आर्केड—इस प्रतिबंध से प्रभावित नहीं हैं.

FII भी बेच रहे हैं शेयर

इस क्वार्टर में एफआईआई की भी दिलचस्पी स्टॉक में कम हुई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 13.04% से घटाकर 12.98% कर दिया है.

क्या करती हैं कंपनी?

नाज़ारा टेक्नोलॉजीज़ भारत की एक प्रमुख गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी है. इसकी न केवल भारत में, बल्कि अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका और अन्य देशों में भी मज़बूत उपस्थिति है. कंपनी बच्चों के लिए इंटरैक्टिव गेम्स, ई-स्पोर्ट्स और लर्निंग ऐप्स के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप और किडोपिया जैसे जाने-माने प्रोडक्ट भी उपलब्ध कराती है.
कंपनी अलग-अलग तरह के गेमिंग और डिजिटल कंटेंट ब्रांड चलाती है, जैसे क्लासिक रम्मी, हालाप्ले, किडोपिया, स्पोर्ट्सकीडा और वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूसीसी).

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times