यह अधिग्रहण सेबी (Substantial Acquisition of Shares and Takeovers) रेगुलेशन, 2011 की रेगुलेशन 29(2) के तहत डिस्क्लोज किया गया है. कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी ₹138.41 करोड़ बनी हुई है, जिसमें 13,84,13,810 पूरी तरह से चुकाए गए इक्विटी शेयर शामिल हैं. नियामकीय जानकारी के अनुसार, यह अधिग्रहण ओपन मार्केट के माध्यम से किया गया.
प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 55.31% पर पहुंची
Welspun Enterprises में प्रमोटर और उनके सहयोगी (PAC’s) की कुल हिस्सेदारी हालिया ट्रांजेक्शन के बाद 55.31% हो गई है. कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, सबसे बड़ी हिस्सेदारी बालकिशन गोयंका (ट्रस्टी, वेलस्पन ग्रुप मास्टर ट्रस्ट) के पास है, जिनके पास 6.80 करोड़ से अधिक शेयर हैं, जो कुल पूंजी का 49.16% है.
इसके अलावा, वेलस्पन इन्वेस्टमेंट्स एंड कमर्शियल्स लिमिटेड के पास 47.52 लाख शेयर (3.43%) और आर्यभट व्यपार प्राइवेट लिमिटेड के पास 37.62 लाख शेयर (2.72%) हैं. वहीं, अन्य प्रमोटरों की हिस्सेदारी नगण्य स्तर पर बनी हुई है.
शेयरों में तेजी, 2.5% चढ़े
Welspun Enterprises लिमिटेड के शेयर बुधवार को मजबूत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई पर दोपहर 12 बजे कंपनी का शेयर 2.46% की तेजी के साथ ₹468.90 पर ट्रेड कर रहा था. दिन के कारोबार में शेयर ने ₹472.55 का ऊपरी स्तर और ₹454.75 का निचला स्तर छुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹6,430 करोड़ के पार पहुँच गया है, जबकि पी/ई रेशियो 20.63 पर है. शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में ₹655 का हाई और ₹400 का लो छुआ है. वहीं, कंपनी 0.64% का डिविडेंड यील्ड दे रही है.
Source: CNBC