Dividend Stock: हर शेयर पर 75 रु. बांट रही Tata की यह कंपनी, शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका

Tata Dividend Stock: शेयर बाजार में आज टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर फोकस में रहेंगे। बुधवार को यह स्टॉक एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेगा। ऐसे में निवेशकों के पास शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका बचा हुआ है। कंपनी ने बीते दिनों वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे। इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि वह हर शेयर पर 75 रुपये का भारी लाभांश जारी करेगी।

टाटा एलेक्सी रिकॉर्ड डेट

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टाटा इलेक्सी ने बुधवार, 11 जून 2025 को डिविडेंड रिकॉर्ड डेट घोषित की थी। ऐसे में इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में जिन शेयरधारकों का नाम दर्ज होगा, उन्हें लाभांश का फायदा मिलेगा। लेकिन T+1 ढांचे के तहत ट्रेडिंग का सेटलमेंट एक दिन बात होता है। इसलिए निवेशकों के पास शेयर खरीदने का आज ही आखिरी मौका है और कल यह सेटल होंगे। ऐसे में 10 जून के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।

कब मिलेगा डिविडेंड का पैसा

कंपनी ने आगे बताया कि लाभांश के लिए पात्र शेयरधारकों को लाभांश का पैसा 30 जून 2025 से पहले कर दिया जाएगा। यह भुगतान स्रोत पर लागू टैक्स की कटौती के बाद किया जाएगा। बता दें कि पिछले एक साल में टाटा एलेक्सी लिमिटेड ने प्रति शेयर 70 रुपये का कुल इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। 6,631.50 रुपये के शेयर प्राइस के आधार पर यह 1.06% का लाभांश यील्ड है।

645% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

बता दें कि सोमवार को टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर 2.44% की बढ़ोतरी के साथ 6,631 के लेवल पर बंद हुए। पिछले एक महीने के दौरान इसने करीब 9 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 10 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं, एक वर्ष की अवधि में 7 प्रतिशत से ज्यादा निगेटिव रिटर्न मिला है। हालांकि, पांच वर्ष में इसने शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि में निवेशकों को 645 प्रतिशत का मल्टीबैगर मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint