Stocks to Watch : आज SBI, Tata Motors, Zomato, Wipro, Tata Power, L&T Finance समेत इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 10 जून 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Tata Motors, Zomato, Wipro, Tata Power, L&T Finance, Mahindra & Mahindra, Jana SFB, IRB Infrastructure Developers, Motilal Oswal Financial Services, NTPC, Premier Energies, Capri Global Capital, Nibe, ITD Cementation India, Vishnu Prakash R Punglia जैसे शेयर शामिल हैं.

SBI

देश के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 8,076.84 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक दिया. एसबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15.90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था. बैंक ने पिछले साल सरकार को 6,959.29 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था. 

Tata Motors

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अगले 4 वित्त वर्ष में 30 उत्पाद गतिविधियों पर 33,000 करोड़ रुपये से लेकर 35,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है. इस दौरान 7 नए मॉडल भी पेश करने की तैयारी है. टाटा ग्रुप की कंपनी अपने यात्री वाहन पोर्टफोलियो में एडवासं टेक्‍नोलॉजी और इंजन सिस्‍टम लाने पर भी निवेश करने की योजना बना रही है.

Zomato

जोमैटो की पैरेंट कंपनी Eternal ने रेस्टोरेंट पार्टनर्स से लंबी दूरी की डिलीवरी के लिए नई फीस लेना शुरू किया है. इसका मकसद मुनाफा बढ़ाना और डिलीवरी पार्टनर्स को ज्यादा भुगतान करना है. कंपनी ने रेस्टोरेंट पार्टनर्स को ईमेल भेजकर बताया है कि 4 किलोमीटर से ज्यादा की डिलीवरी पर यह लंबी दूरी की फीस ली जाएगी.

L&T Finance

देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में से एक एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) ने पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (पीएमएफएल) के गोल्ड लोन बिजनेस के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस अधिग्रहण में पीएमएफएल की 130 शाखाएं, लगभग 700 कर्मचारी और 1,350 करोड़ रुपये के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो का बिजनेस ट्रांसफर शामिल है.

Tata Power

टाटा पावर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट टीपी सोलर ने तमिलनाडु प्लांट में 4 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने बताया कि 31 मई 2025 तक प्लांट में 4,049 मेगावॉट सोलर मॉड्यूल और 1,441 मेगावॉट सोलर सेल्स का उत्पादन हो चुका है.

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल यूनिट महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसज में हिस्सेदारी बढ़ा ली है. यह बढ़ोतरी MMFSL के राइट्स इश्यू के तहत इक्विटी शेयरों के आवंटन के बाद हुई है.

Jana SFB

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को आवेदन किया है, जिसमें उसने स्वैच्छिक रूप से एक स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने की मंजूरी मांगी है.

IRB Infrastructure Developers

कंपनी और आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर ट्रस्‍ट ने मई महीने में टोल कलेक्शन में 8.5% की ग्रोथ दर्ज की है. मई में टोल कलेक्शन 581.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 535.5 करोड़ रुपये था.

Wipro

Wipro के प्रमोटर अजीम प्रेमजी ट्रस्‍ट ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 20.23 करोड़ शेयर बेचे हैं. इस डील की कुल वैल्‍यू 5,057 करोड़ रुपये रही.

Motilal Oswal Financial Services

बाजार नियामक सेबी ने शेयर ब्रोकरों के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने आदेश में कहा कि जुर्माना 45 दिनों के भीतर चुकाया जाना चाहिए. 

Source: Financial Express