SBI Life, HDFC Life समेत लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में रैली, 18% GST हटने की खबर से सेक्टर में जोरदार एक्शन

Life Insurance Stocks : आज गुरुवार, 21 अगस्त को इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. असल में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि किसी इनडिविजुअल द्वारा खरीदे गए लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर 18% जीएसटी (GST) हटाया जा सकता है. इस खबर के बाद आज इन सेक्टर को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. जीएसटी ग्रुप आफ मिनिस्टर (GoM) ने सुझाव दिया है कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी न लगाया जाए. 

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

इंश्योरेंस प्रोडक्ट सस्ता करना है उद्देश्य 

इस कदम का उद्देश्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट को सस्ता करना है, ताकि इसकी पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो सके. हालांकि इस बारे में फाइनल निर्णय जीएसटी काउंसिल को लेना है, जो वह राज्यों से चर्चा करने के बाद लेगी. लेकिन, कुछ राज्यों ने चिंता जताई है कि अगर इंश्योरेंस पर जीएसटी हटाया गया तो सरकार का रेवेन्यू कम हो जाएगा. 

इंश्योरेंस शेयरों का प्रदर्शन 

SBI Life 

आज एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 1,892.50 रुपये पर पहुंच गया, जो बुधवार को 1,859 रुपये पर बंद हुआ था.

HDFC Life

एचडीएफसी लाइफ के शेयर में भी मजबूती देखने को मिली और यह 807 रुपये के भाव पर पहुंचा, जबकि बुधवार को 796 रुपये पर बंद हुआ था. 

LIC

आज एलआईसी का शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 917 रुपये पर पहुंच गया, जो बुधवार को 899 रुपये पर बंद हुआ था.

Top Midcap Stocks : निवेश के लिए टॉप 5 मिडकैप स्‍टॉक, आपको मिल सकता है 21 से 33% रिटर्न

ICICI Lombard

आज आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 1,993 रुपये पर पहुंच गया, जो बुधवार को 1,969 रुपये पर बंद हुआ था.

ICICI Prudential

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 642 रुपये पर पहुंच गया, जो बुधवार को 632 रुपये पर बंद हुआ था.

Rs 10 crore at retirement : रिटायरमेंट पर 10 करोड़ के लिए 25, 30 और 35 की उम्र वाले कितना करें SIP

इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ होगी तेज

हालांकि यह देखा जाना है कि कौन-कौन से प्रोडक्ट्स कवर होंगे और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) पर इसका क्या असर होगा. लेकिन जीएसटी हटने से रिटेल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की कीमत ग्राहकों के लिए कम होगी. जीएसटी हटने पर इंश्‍योरेंस कंपनियों को यह फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना होगा. कुल मिलाकर, अगर इंश्‍योरेंस सस्ता होगा तो लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ तेज होगी. 

बता दें कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की स्‍पीच में दिवाली से पहले GST 2.0 शुरू करने की बात कही थी. खबरों के अनुसार, जीएसटी को दो बड़े स्लैब में बांटा जा सकता है : 5% और 18%. इसके अलावा “सिन टैक्‍स” (जैसे शराब, सिगरेट आदि पर) की दर 40% रखी जा सकती है.

Source: Financial Express