Bemco Hydraulics Stock Split And Bonus Share: छोटी पूंजी वाली कंपनी बेमको हाइड्रोलिक्स लिमिटेड के शेयर आज एक बार फिर फोकस में हैं। दरअसल, इस स्टॉक में निवेशकों के पास निवेश करने का आज आखिरी मौका है। इसके शेयर कल यानी शुक्रवार को एक्स स्टॉक स्प्लिट और एक्स बोनस शेयर डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर का ऐलान किया है,जबकि 10:1 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करेगी। इन दोनों कॉर्पोरेट एक्शंस के लिए शुक्रवार, 22 अगस्त रिकॉर्ड डेट है।
स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान
बेमको हाइड्रोलिक्स ने 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया है। यानी, अगर आपके पास कंपनी के एक शेयर हैं, तो आपको एक अतिरिक्त शेयर फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने 10:1 स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि 10 रुपये प्रति शेयर के मौजूदा फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 10 टुकड़ों में बांट दिया जाएगा, और प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगा।
नहीं बदलेगी निवेश की वैल्यू
हालांकि, इन कॉर्पोरेट एक्शन से आपकी कुल निवेश की वैल्यू तुरंत नहीं बदलेगी, लेकिन आपके पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी। इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है और बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री आसान हो जाती है। साथ ही, कम फेस वैल्यू की वजह से छोटे निवेशक भी इन शेयरों को आसानी से निवेश कर सकते हैं।
बेमको हाइड्रोलिक्स शेयर प्रदर्शन
बता दें कि बेमको हाइड्रोलिक्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 110% रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 130 फीसदी का मुनाफा हुआ है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में इस पर दबाव भी देखने को मिला है। पिछले एक महीने की अवधि में इसने करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट देखी है। लेकिन पांच साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान इसके शेयर 5000 प्रतिशत से भी अधिक बढ़े हैं। इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 753.02 करोड़ रुपये है।
Source: Mint