Stocks in Focus Today : आज 21 अगस्त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, Infosys, India Cements, RailTel, Exide, Clean Science and Technology, Jupiter Wagons, CAMS, Titan, Godrej Properties, Fortis, Hitachi Energy, SMC Global, Suryoday SFB, Popular Vehicles, CRISIL, Fedbank Financial Services, Arvind Fashions शामिल हैं.
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने दक्षिण अफ्रीकी यात्री वाहन बाजार में फिर से उतरने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) ने देश में 4 मॉडल हैरियर, कर्व, पंच और टियागो पेश किए हैं. यह रणनीतिक रीएंट्री दक्षिण अफ्रीका के लीडिंग मोटर वाहन समूह मोटस होल्डिंग्स के साथ मजबूत गठबंधन पर आधारित है.
Infosys
इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को औसतन 80 फीसदी परफॉर्मेंस बोनस दिया है. यह बोनस पिछली तिमाही से ज्यादा है. कर्मचारियों के प्रदर्शन के आधार पर बोनस 75 से 89 फीसदी के बीच रहा.
India Cements
अल्ट्राटेक सीमेंट, 21-22 अगस्त को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए इंडिया सीमेंट्स की 2.01 करोड़ शेयर (6.49 फीसदी हिस्सेदारी) बेचेगी. शेयर का फ्लोर प्राइस 368 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 21 अगस्त को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होगा, जबकि 22 अगस् को: रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होगा.
RailTel Corporation of India
रेलटेल को 2 बड़े वर्क ऑर्डर मिले हैं. केरल स्टेट आईटी मिशन से (SDC प्रोजेक्ट का O&M) 35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. वहीं 15.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर ओडिशा सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट से मिला है.
Exide Industries
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में राइट्स इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अब तक कंपनी का कुल निवेश इस सहायक कंपनी में 3,802.23 करोड़ रुपये हो गया है. निवेश के बाद भी कंपनी की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Clean Science and Technology
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रमोटर अशोक बू़ब और कृष्णा बू़ब कंपनी की 24 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं. इससे कंपनी को लगभग 2,626 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. शेयर की न्यूनतम कीमत 1,030 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. यह मौजूदा बाजार भाव से करीब 13 फीसदी सस्ता है.
Jupiter Wagons
ज्यूपिटर वैगन्स की अनलिस्टेड सहायक कंपनी ज्यूपिटर टाट्रावैगोंका रेलव्हील फैक्ट्री को ऑर्डर मिला है. वंदे भारत ट्रेन के लिए 5,376 व्हीलसेट सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की कुल वैल्यू 215 करोड़ रुपये है.
CAMS
कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अनुमति मिली है कि वह अपनी ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर सर्विस अपनी सहायक कंपनी CAMS पेमेंट सर्विसेज (CAMSPAY) को ट्रांसफर कर सके.
इसके बाद, CAMS अपनी ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट RBI को वापस कर देगी.
Source: Financial Express