Stock Reports: जेफरीज, नुवामा, HSBC और गोल्डमैन सैक्स की दमदार रिपोर्ट्स का शेयरों के भाव पर होगा असर

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके लिए आज की बड़ी रिपोर्ट खास है. जेफरीज, नुवामा, HSBC और गोल्डमैन सैक्स जैसे टॉप ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने कई बड़े शेयरों पर अपनी राय दी है. इसमें कुछ शेयरों पर जबरदस्त खरीदारी की सलाह है तो कुछ पर सतर्क रहने की बात कही गई है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कौन से शेयर आपके पोर्टफोलियो में दमदार रिटर्न दे सकते हैं.

Jefferies ने Bajaj Finserv पर रिपोर्ट जारी की है. जेफरीज ने बजाज फिनसर्व पर Buy कॉल दी है और टारगेट प्राइस रखा है ₹2,420.कम ब्याज दरों, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (BALIC) और जनरल इंश्योरेंस (BAGIC) की मजबूत ग्रोथ से फायदा मिलेगा.कंपनी नए बिजनेस जैसे म्यूचुअल फंड, हेल्थकेयर और टेक वेंचर में उतर रही है.Allianz के एग्जिट और Jio फाइनेंशियल की एंट्री का असर लिमिटेड रहेगा.कोर अर्निंग्स में 22% CAGR ग्रोथ की उम्मीद.निवेशकों के लिए साफ मैसेज – ये शेयर लंबी दौड़ का घोड़ा है.
Nuvama की रिपोर्ट Hexaware Tech पर आई है.नुवामा ने हेक्सावेयर टेक पर भी Buy कॉल दी है, टारगेट प्राइस ₹950.कंपनी का टॉप लाइन $1.4 बिलियन है और मार्केट कैप ₹4.38 लाख करोड़.मजबूत क्लाइंट बेस और कैश फ्लो इसकी ताकत हैं.CY24–27 में डॉलर रेवेन्यू CAGR 11%, मार्जिन में 250 bps सुधार की उम्मीद.EBIT/EPS में क्रमशः 19% और 18% CAGR ग्रोथ का अनुमान.मतलब साफ है – कंपनी बड़े कैप IT प्लेयर्स से बेहतर परफॉर्म कर सकती है.

HSBC की नई रिपोर्ट Agri Inputs पर आई है-HSBC का मानना है कि पेस्टीसाइड दाम फिर से ऊपर जा रहे हैं और चीन की पॉलिसी भी सेक्टर के लिए पॉजिटिव है.
Buy कॉल: UPL (₹775), धानुका एग्री (₹1,850)
Hold कॉल: PI इंड (₹3,500), बायर क्रॉप (₹5,500)

Reduce कॉल: रैलिस इंडिया (₹250), टाटा केमिकल्स (₹780)
 निवेशकों के लिए मैसेज – UPL और धानुका पर सबसे ज्यादा भरोसा.
Goldman Sachs ऑन Delhivery
गोल्डमैन सैक्स ने डिलिवरी पर Neutral कॉल दी है, टारगेट प्राइस ₹390.ई-कॉम एक्सप्रेस डील की खबर के बाद शेयर 70% उछला, जबकि सेंसेक्स सिर्फ 6% बढ़ा.मार्केट को वॉल्यूम और मार्जिन गेन की उम्मीद है.लेकिन क्विक-कॉमर्स और लाइट पार्सल बिजनेस इसकी अपसाइड लिमिट करते हैं यानी अब इस शेयर में लिमिटेड फायदा दिख रहा है.
Jefferies ऑन NBFCs
जेफरीज ने NBFC सेक्टर पर रिपोर्ट में कहा – Q1 में मिक्स रिजल्ट रहे.गोल्ड लोन छोड़कर बाकी सेगमेंट्स में स्ट्रेस बढ़ा.NIMs Q1 में फ्लैट रहीं लेकिन Q2 से सुधार की उम्मीद.H2FY26 में ग्रोथ और क्रेडिट कॉस्ट्स स्टेबल होने की संभावना.Top Picks: बजाज फिन, चोला इन्वेस्ट एंड फाइनेंस, श्रीराम हाउसिंग, मुथूट (डिफेंसिव प्ले). NBFCs में चुनिंदा दांव ही ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं.
HSBC ऑन IT सेक्टर-HSBC का मानना है –US कंपनियों के नतीजे मजबूत हैं लेकिन इंडियन IT ग्रोथ सुस्त है.कुछ कमजोरी स्ट्रक्चरल है जैसे प्रोडक्टिविटी गेन और GCC मार्केट लॉस.लेकिन इसमें साइक्लिकल एलिमेंट भी है, आने वाले समय में रिकवरी संभव. IT शेयरों पर निवेशक अभी सावधानी बरतें.
 निवेशकों के लिए-बजाज फिनसर्व और हेक्सावेयर – लंबी अवधि के लिए मजबूत खरीदारी.UPL और धानुका – एग्री इनपुट में टॉप पिक्स.डिलिवरी – शॉर्ट टर्म में लिमिटेड अपसाइड.NBFCs – बजाज फिन और चोला पर नजर.IT – अभी रिस्क हाई, धीरे-धीरे पोजिशन बनाना बेहतर.

Source: CNBC