FIIs ने बेचे 1,100 करोड़ के शेयर, DIIs ने लगाया दांव – निफ्टी-सेंसेक्स में उछाल, लेकिन आगे क्या होगा?

शेयर बाजार में बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs/FPIs) ने 1,100 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,806 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी कर बाजार को समर्थन दिया. यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों से मिली.

किसने कितने खरीदे-बेचे

  • FIIs: 11,599 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,699 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
  • DIIs: 14,464 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,657 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस साल अब तक FIIs ने 1.88 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की, जबकि DIIs ने 4.72 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की.


निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी
निफ्टी ने लगातार पांचवें सेशन में बढ़त हासिल की और 25,000 के स्तर को पार करते हुए 69.90 अंक (0.28%) की बढ़त के साथ 25,050.55 पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 213.46 अंक (0.26%) ऊपर 81,857.85 पर बंद हुआ. यह तेजी मुख्य रूप से आईटी शेयरों में उछाल के कारण आई, क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई बैठक के मिनट्स का इंतजार कर रहे हैं. FMCG और रियल्टी शेयरों ने भी बाजार को समर्थन दिया. व्यापक सूचकांकों का प्रदर्शन बेंचमार्क के अनुरूप रहा.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “आज की तेजी में आईटी सेक्टर की अगुवाई रही, जिसमें निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.7% ऊपर रहा. इसके अलावा, FMCG और रियल्टी में भी 1% से अधिक की खरीदारी देखी गई.” उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वायु सेना के लिए 97 LCA तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमानों की 62,000 करोड़ रुपये की खरीद योजना को मंजूरी देने से रक्षा क्षेत्र की कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. वहीं, केंद्रीय मंत्रिमंडल के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध के फैसले से गेमिंग शेयरों पर भारी दबाव रहा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC