कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस छापेमारी से उसके कारोबारी ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा है और सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं.
सोशल मीडिया अफवाहों का खंडन
Ajanta Pharma ने सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को खारिज किया और कहा कि हाल ही में इसके शेयरों की कीमत में आई तेजी पूरी तरह से बाजार आधारित है. कंपनी ने बयान में कहा, “हम सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को नकारते हैं. हमारे शेयरों की कीमत में हाल की उछाल पूरी तरह से बाजार द्वारा संचालित है.”
Ajanta Pharma के फाइनेंशियल्स
Ajanta Pharma ने जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में 4% की साल-दर-साल ग्रोथ के साथ 255.3 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया. पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 245.8 करोड़ रुपये था. ऑपरेशन से आय 13.8% बढ़कर 1,302.7 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,145 करोड़ रुपये थी.
ऑपरेशनल स्तर पर, EBITDA 6.3% बढ़कर 351.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 330.4 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन इस तिमाही में 27% रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 28.9% था.
ऑपरेशन से कैश फ्लो 282 करोड़ रुपये रहा, जो EBITDA का 80% है. फ्री कैश फ्लो 209 करोड़ रुपये रहा, जो कर के बाद मुनाफा का 82% है. कंपनी ने पूंजी पर 33% रिटर्न (ROCE) और नेटवर्थ पर 26% रिटर्न (RONW) हासिल किया, जो मजबूत पूंजी दक्षता को दर्शाता है.
Ajanta Pharma : शेयर प्रदर्शन
Ajanta Pharma का शेयर 0.87% गिरकर 2,679.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. बीते एक महीने के दौरान स्टॉक में 3% से ज्यादा फिसला है. इस साल अब तक शेयर में 10.5% की गिरावट दिखी है. करीब 33.5 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 3,485 रुपये प्रति और निचला स्तर 2,327 रुपये प्रति शेयर रहा है.
Source: CNBC