Trade Setup, 21 August : Nifty 50 ने तोड़ा 25,000 का स्तर, निवेशक खुश, लेकिन आगे क्या है खतरा?

निफ्टी 50 ने मंगलवार को स्थिर तेजी के बाद बुधवार को भी बढ़त जारी रखी और 70 अंक चढ़कर 25,051 पर बंद हुआ. यह 24 जुलाई 2025 के बाद पहली बार 25,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ. बाजार की शुरुआत निगेटिव रही, लेकिन जल्दी ही यह निचले स्तर से उबर गया और दिन के मध्य में धीरे-धीरे बढ़ा. दिन के अंत में बाजार में स्थिरता रही. निफ्टी ने लगातार पांचवें सेशन में बढ़त हासिल की, जो आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई बैठक के मिनट्स के रिलीज से पहले थी.

निफ्टी में सबसे ज्यादा योगदान Infosy, TCS और Nestle जैसे बड़े आईटी और FMCG शेयरों का रहा. वहीं, BEL, Shriram Finance और Bajaj Finance जैसे शेयर सबसे कमजोरी वाले शेयर रहे. निफ्टी IT, FMCG और रियल्टी में तेजी रही. वहीं, निफ्टी मीडिया, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज में दबाव दिखा.
सरकारी नीतियों और बढ़ती कंज्यूमर डिमांड बाजार के लिए पॉजिटव ट्रिगर हैं. हालांकि, निवेशक ग्लोबल संकेतों, सेक्टर रोटेशन और भारत व अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग व सर्विसेज PMI डेटा पर नजर रख रहे हैं, जो गुरुवार को जारी होंगे.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “आज की तेजी में IT सेक्टर की अगुवाई रही, जिसमें निफ्टी IT इंडेक्स 2.7% ऊपर रहा. इसके अलावा, FMCG और रियल्टी में भी 1% से अधिक की खरीदारी देखी गई.” उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से वायु सेना के लिए 97 LCA तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमानों की 62,000 करोड़ रुपये की खरीद योजना को मंजूरी देने से डिफेंस सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. वहीं, केंद्रीय मंत्रिमंडल के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध के फैसले से गेमिंग शेयरों पर भारी दबाव रहा.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स बुधवार को गिरे, और नैस्डैक दो हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा. निवेशक फेड चेयर जेरोम पॉवेल के शुक्रवार को जैक्सन होल सिम्पोजियम में स्पीच से पहले सतर्क हैं. अप्रैल की बिकवाली के बाद टेक स्टॉक्स में रिकवरी थी, लेकिन अब ऊंचे वैल्युएशन के कारण इनमें गिरावट आई. S&P 500 टेक्नोलॉजी इंडेक्स 1.4% नीचे रहा.
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक्स में “बुलबुला” है,और MIT की एक स्टडी में बताया गया कि ज्यादातर टेक कंपनियां स्केलिंग में मुश्किलों का सामना कर रही हैं. ट्रम्प प्रशासन इंटेल जैसे चिप फर्मों में हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रहा है.
यूरोप का STOXX 600 इंडेक्स 0.2% ऊपर बंद हुआ, जो पांच महीने का उच्चतम स्तर है. कंज्यूमर और हेल्थकेयर शेयरों ने बढ़त का लीड किया. जर्मनी का DAX 0.6% नीचे रहा, लेकिन यूके का FTSE 100 1.1% ऊपर बंद होकर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा. यूके में जुलाई में महंगाई दर 3.8% रही, जो 2024 की शुरुआत के बाद सबसे ज्यादा है.
FII – DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में लगातार दूसरे दिन बिकवाली की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस दिन कैश सेगमेंट में खरीदारी दिखी है. इस साल अब तक FIIs ने 1.88 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की, जबकि DIIs ने 4.72 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की.

निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान पॉजिटिव है. निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 25,300 पर है. वहीं, इंडेक्स के लिए अब सपोर्ट 24,900 के स्तर पर है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी ने 25,000 के ऊपर पॉजिटिव सेशन देखा. पिछले तीन सेशन से यह 21-EMA के ऊपर है, जो तेजी का संकेत है. 24,800 के ऊपर रहने तक “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति अपनानी चाहिए. इंडेक्स के लिए 25,250 के स्तर पर रेजिस्टेंस है और इसके ऊपर 25,500 तक रैली हो सकती है.

निफ्टी बैंक पर आउटलुक
सुदीप शाह, SBI Securities – निफ्टी बैंक के लिए प्रमुख सपोर्ट 55,600-55,550 के स्तर पर है. इसके नीचे 55,400-55,350 तक गिरावट हो सकती है. वहीं, निफ्टी बैंक का रेजिस्टेंस 55,950-56,000 के स्तर पर है.
किन शेयरों पर रखें नजर
UltraTech Cement: बोर्ड ने India Cements के 2.01 करोड़ इक्विटी शेयर (6.49% हिस्सा) ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचने की मंजूरी दी. इसके बाद India Cements में UltraTech की हिस्सेदारी 81.49% से घटकर 75% हो जाएगी.
Ajanta Pharma : आयकर विभाग ने 19 अगस्त 2025 को आयकर अधिनियम, 1961 के तहत कंपनी के कुछ दफ्तरों और विनिर्माण इकाइयों में छापेमारी शुरू की. कंपनी ने कहा कि यह जांच अभी जारी है.
Zee Entertainment: आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (ABFL) ने दिल्ली हाई कोर्ट में मध्यस्थता पुरस्कार को चुनौती दी, जिसने ABFL के सभी दावों को खारिज कर दिया था. यह मामला सिटी नेटवर्क्स को दिए गए 134 करोड़ रुपये के टर्म लोन से जुड़ा है.
RailTel : ओडिशा और केरल की सरकारी एजेंसियों से 50.42 करोड़ रुपये के दो वर्क ऑर्डर मिले. पहला ऑर्डर 15.42 करोड़ रुपये का है, जो ओडिशा के उच्च शिक्षा विभाग से वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए है. यह प्रोजेक्ट 19 फरवरी 2026 तक पूरा होगा.
Shree Cement: आयकर विभाग ने 588.65 करोड़ रुपये की टैक्स मांग को घटाकर 221.72 करोड़ रुपये कर दिया, जिसे लंबित रिफंड से समायोजित कर चुकाया गया.
Sula Vineyards : प्रीमियम स्पिरिट्स में विस्तार के लिए दो-तीन छोटे ब्रांड्स के साथ अधिग्रहण की बातचीत चल रही है.
Exide Industries : सब्सिडियरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे कुल निवेश 3,802.23 करोड़ रुपये हो गया. हिस्सेदारी 100% बरकरार है.
Godrej Properties : गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स में 7% हिस्सेदारी 9.25 लाख रुपये में खरीदी. कंपनी का FY25 में 52.7 करोड़ रुपये का कारोबार रहा.
AGI Greenpak : तेलंगाना की साउदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 40.61 करोड़ रुपये की मांग नोटिस मिली, जो 2002-2022 के बीच अतिरिक्त बिजली खपत से संबंधित है
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC