Block Deal: गुरुवार को बाजार खुलते ही 2626 करोड़ की ब्लॉक डील, एक झटके में बिकेंगे 24% शेयर

शेयर बाजार में गुरुवार, 21 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील होने की जानकारी मिली है. CNBC-आवाज़ को इस बारे में सूत्रों से जानकारी मिली है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Clean Sciences and Technology Limited में कल बड़ी ब्लॉक डील होने की संभावना है. ये ब्लॉक डील 2,626 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है.

सूत्रों के अनुसार, कंपनी के प्रवर्तक अशोक बूब और कृष्णा बूब अपनी 24% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस और डिस्काउंट के बारे में भी जानते है.
क्या है ब्लॉक डील की डिटेल

CNBC-आवाज़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्लॉक डील के लिए प्रति शेयर 1,030 रुपये की न्यूनतम कीमत (फ्लोर प्राइस) तय की जा सकती है। यह कीमत CMP से लगभग 13% कम है। इस ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर JPMorgan होगी. इसके जरिए Ashok Boob, Krishna Boob करीब 24% हिस्सा बेचेंगे. इस ब्लॉक डील के बाद 3-साल का लॉक-इन पीरियड भी होगा. हालांकि, इसका कुछ हिस्सा बिक्री की जा सकती है.

फिलहाल, कंपनी में प्रोमोटर ग्रुप के पास कुल 74.9% हिस्सा है. जुलाई अर्निंग्स कॉल के दौरान, मैनेजमेंट कुछ हिस्सा बिक्री के संकेत दिए थे. उनका यह संकेत फैमिली एस्टेट प्लानिंग और मैनेजमेंट की वजह से है.
कंपनी के नतीजों की डिटेल जानिए
कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में Clean Science and Technology के नतीजों की बात करें तो आमदनी में सालाना आधार पर 8% की ग्रोथ दिखी, जिसके बाद यह 240 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. EBITDA 5% की ग्रोथ के साथ 100 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. कंपनी का मुनाफा 6% की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, मार्जिन भी 100 बेसिस प्वॉइंट की ग्रोथ देखने को मिली है.
कंपनी ने इस दौरान बताया था कि मार्केट शेयर बढ़ने के साथ नए प्रोडक्ट लॉन्च की वजह से आय में ग्रोथ देखने को मिली है. Clean Science का शेयर बुधवार, 0.70% की बढ़त के साथ 1,181.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC