टेक शेयरों मे दिखा दबाव
अप्रैल की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी में मददगार रहे टेक शेयरों में अब नरमी देखने को मिल रही है. एसएंडपी 500 टेक इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरा है. सरकार के द्वारा टेक कंपनियों के काम में बढ़ती दखलअंदाजी से आशंकित निवेशक इन स्टॉक्स को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं. Nvidia में करीब 3 फीसदी, Advanced Micro Devices 3 फीसदी, Intel और Micron दोनों ही 6 फीसदी तक गिरे हैं. Nvidia के नतीजे 27 अगस्त को आने वाले हैं बाजार कि नजर एआई की डिमांड के संकेतों के लिए नतीजों पर है. Apple और Meta में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है.
किन संकेतों पर बाजार की नजर
फेडरल रिजर्व चेयरमैन पॉवेल शुक्रवार को अपनी बात रखेंगे और बाजार उनके कमेंट्स में मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर संकेतों की तलाश करेगा. इसके अलावा फेड गवर्नर लीजा कुक पर लगें आरोपों पर भी बाजार की नजर है. बड़े रिटेलर्स के नतीजों भी बाजार की नजरों में रहेंगे क्योंकि इनसे कंज्यूमर के सेंटीमेंट्स का पता चलेगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC