एक्सपर्ट ने कहा, तूफानी तेज़ी वाले इस बाज़ार में बेच दो निफ्टी 50 का यह स्टॉक, बड़े टारगेट मिलेंगे

शेयर मार्केट में इन दिनों तेज़ी का माहौल है और कई लार्जकैप स्टॉक तेज़ी में चल रहे हैं. निफ्टी ने बुधवार को 25000 के लेवल के पार क्लोज़ किया. एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के कई स्टॉक इन दिनों तूफानी तेज़ी में हैं. इस बीच कुछ स्टॉक अपने सेलिंग ज़ोन में भी पहुंच चुके हैं. ऐसा ही एक टॉक है एशियन पेंट्स जो ऊपरी लेवल से बिकवाली का दबाव महसूस कर रहा है.

Asian Paints Ltd के शेयर प्राइस में बुधवार को मामूली गिरावट रही और वह 2,570.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स की इस कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपए है. डेली चार्ट पर स्टॉक कमज़ोरी दिखा रहा है और एक्सपर्ट्स मानते हैं कि एशियन पेंट्स में मौजूदा लेवल से प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है.
सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट कलीम खान ने कहा कि एशियन पेंट्स में लगातार तेज़ी आई है और अब इसमें दबाव दिखने लगा है.उन्हंने कहा कि पिछले दो दिनों के प्राइस एक्शन ने इस स्टॉक में प्राइस में ऊपरी लेवल से डिक्लाइन देखा गया है. एशियन पेंट्स के शेयर प्राइस 2595 के लेवल से नीचे आए हैं. अब स्टॉक में अगली तेज़ी इस लेवल को पार किये बिना नहीं आएगी. इस लेवल पर स्ट्रांग रजिस्टेंस बन गया है और अब यह सेलर्स का ज़ोन बन गया है.

कलीम खान ने कहा कि डेली चार्ट पर स्टीप अपसाइड मूवमेंट हुई है,जिसका एक रिट्रेसमेंट हो सकता है, जो स्टॉक को फिर 2510 रुपए के लेवल तक ला सकता है.उन्होंने कहा कि स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग आने का अर्थ यह नहीं कि इसमें ट्रेंड चेंज हो जाएगा, बल्कि यह करेक्ट होकर फिर से ऊपरी लेवल देख सकता है. इससे पहले स्टॉक को 2500 रुपए के लेवल के आसपास आना ज़रूरी है.

शॉर्ट सेलिंग सेटअप

कलीम ने कहा कि एशियन पेंट्स में शॉर्ट सेल सेटअप एक्टिवेट हो सकता है. इसमें 2590 रुपए का स्टॉप लॉस रखते हुए शॉर्ट सेल किया जा सकता है, जिसमें 2510 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं. मौजूदा प्राइस के अनुसार यह 1:4 रिस्क रिवॉर्ड रेशो का ट्रेड हो सकता है.

एशियन पेंट्स के शेयर प्राइस में हाल ही में तिमाही नतीजों के बाद तेज़ी आई है. पहली तिमाही के बाद स्टॉक ने 2400 रुपए का लेवल अपसाइड ब्रेक करके बड़ा रजिस्टेंस लेवल ब्रेक किया. स्टॉक ने डेली चार्ट पर 2400 रुपए का लेवल तोड़ने के साथ ही डेली चार्ट पर 200 सिंपल मूविंग एवरेज ऊपर की ओर ब्रेक किया और अपट्रेंड में आने के बाद अच्छी तेज़ी दिखाई. अब स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है.

Source: Economic Times