Stocks to Trade: कल इन स्टॉक्स में बढ़त की उम्मीद, मिली खरीद की सलाह

बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है और निफ्टी 25 हजार के स्तर से ऊपर बढ़कर बंद हुआ है. एक दिन पहले ही ये लेवल इंडेक्स के लिए बड़ा रजिस्टेंस साबित हुआ था. आज बाजार को आईटी सेक्टर की तरफ से काफी मदद मिली है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार में अभी खरीद बनी रह सकती है और निफ्टी इस बढ़त में अगले रजिस्टेंस लेवल को भी टेस्ट कर सकता है. कल के सौदे के लिए हमारे एक्सपर्ट्स ने सलाह जारी की है. आप इन सलाहों का फायदा उठा सकते हैं.

क्या हो इंडेक्स के लिए रणनीति
प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड आशीष बहेती के मुताबिक आज बाजार में कारोबार अच्छा रहा, मंगलवार की बढ़त बुधवार को भी जारी रही है और निफ्टी 25 हजार के रजिस्टेंस को पार कर क्लोजिंग में भी सफल रहा. ऐसे में जो पोजीशन में हैं वो अब निफ्टी में 24950 का स्टॉप लॉस रखें. वहीं अब किसी गिरावट पर खरीद की सलाह रहेगी और बढ़त पर निफ्टी में 25400 तक का मूव देखने को मिल सकता है.

वहीं बैंक निफ्टी में सुस्ती बनी हुई है. इंडेक्स के कंसोलिडेशन में बने रहने के संकेत हैं. हालांकि बैंक निफ्टी में 55550 के करीब का एक स्टॉप लॉस रखकर खरीद कर सकते हैं. बढ़त आने पर बैंक निफ्टी में 56 हजार और 56400 के भी स्तर देखने को मिल सकते हैं.

क्या है स्टॉक में सौदे की सलाह
उनके मुताबिक ऑटो सेक्टर में मौके देखने को मिल रहे हैं. उन्होने Exide में खरीद की सलाह दी है. सौदे में स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस 390 रखने की सलाह है और 410 के लक्ष्य दिए गए हैं. स्टॉक आज 395 के स्तर पर बंद हुआ है.
वहीं उन्होने दूसरा स्टॉक एनटीपीसी का बताया है उनके मुताबिक पावर स्पेस में आज अच्छी खरीद देखने को मिली है. स्टॉक आज बढ़त के साथ 342 के स्तर पर बंद हुआ है. आशीष ने स्टॉक में 340 का स्टॉप लॉस रखकर खरीद की सलाह दी है और 350 के लक्ष्य दिए हैं.
वहीं आज सत्र के दौरान मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने स्विगी पर भरोसा जताया है. उनके मुताबिक स्विगी के स्टॉक में पॉजिटिव मूव दिख रहे हैं. स्विगी में छोटी अवधि में सौदा कर सकते हैं. स्टॉक के लिए 410 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. छोटी अवधि में स्टॉक 445 से 450 तक जा सकता है. स्टॉक फिलहाल 420 के स्तर के आस पास है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC