Stock Market Minutes: आज की तेजी एक बड़ा संकेत दे रही है- एक्सपर्ट्स ने बताया क्यों और आगे क्या?

शेयर बाजार में आज बढ़त जारी रही और निफ्टी 25050 के अहम स्तर पर बंद हुआ है. अनुमान है कि जीएसटी पर राहत की खबर से बाजार में अब निचला स्तर बना है और उम्मीद की जा रही है बाजार अब अगले रजिस्टेंस को टेस्ट करेगा जिसके बाद नए रिकॉर्ड ऊंचाई की उम्मीद बंधेगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार में बढ़त है और फिलहाल संकेत बेहतर हैं लेकिन वास्तविक रैली के लिए अभी बाजार चार्ट पर और कंपनियों की आय पर कुछ और संकेतों का इंतजार कर सकता है.

क्या हो बाजार के लिए रणनीति-सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक आज बाजार ने कई मजबूत संकेत दिए हैं. आज निफ्टी न केवल 25 हजार के ऊपर निकला साथ ही इस स्तर के ऊपर मजबूती से टिका रहा. वहीं दूसरी खास बात रही कि आज निफ्टी में गैपडाउन था लेकिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. इससे बड़ा संकेत मिला है कि बाजार ने निचला स्तर बना लिया है. वहीं आज का निचला स्तर कल के निचले स्तर से और आज का ऊपरी स्तर कल के ऊपरी स्तर से काफी बेहतर रहा है.
अनुज सिंघल के मुताबिक इस मार्केट में पोजीशनली लॉन्ग रहें. अब आज का यानि बुधवार का निचला स्तर लॉन्ग सौदों के लिए नया स्टॉप लॉस रखें. बाजार के लिए फिलहाल सबसे बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर है कि निफ्टी ने कामयाबी के साथ 20 DEMA को पार कर लिया है.

आज के संकेतों से उम्मीद है कि शायद निफ्टी अगले रजिस्टेंस लेवल 25150-25200 को भी टेस्ट करे. ऐसे में लॉन्ग पोजीशन में बने रहें. और 24950 तक की किसी भी गिरावट तक पोजीशन बनाएं.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय-360 वन की प्रेजीडेंट अनु जैन के मुताबिक बाजार में मजबूती आने के संकेत हैं लेकिन निफ्टी के लिए 25050 से लेकर 25350 के बीच कई रजिस्टेंस हैं.
उनके मुताबिक ऐसे में बाजार में वास्तविक रफ्तार 25350 के बाद ही देखने को मिलेगा. लेकिन बाजार की मौजूदा चाल  भी बेहतर मानी जाएगी. बाजार के लिए अब 24600 अहम सपोर्ट बन गया है.
एडलवाइस एएमसी के सीआईओ इक्विटीज त्रिदीप भट्टाचार्य के मुताबिक बाजार फिलहाल फेयर वैल्यू के आसपास है और सरकार के द्वारा मांग बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से रिकवरी देखने को मिल रही है.
हालांकि बाजार को नए रैली के लिए आय में रिकवरी के संकेतों का इंतजार है जिसकी तस्वीर फेस्टिव सीजन से साफ हो सकती है. संभव है जिसके बाद बाजार की नई रफ्तार देखने को मिले.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC