FIIs के 19 अगस्त के आंकड़े :- मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 12,604.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, 9,619.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इस तरह FIIs ने इस दिन कैश सेगमेंट कैश सेगमेंट नेट 634.26 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है.
DIIs के 19 अगस्त के आंकड़े :- इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में नेट 11,880.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बदले में उनकी ओर से नेट 9,619.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इस तरह, घरेलू निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 2,261.06 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
इस महीने कैसा रहा ट्रेंड
अगस्त 2025 में FIIs में केवल 2 सेशन में ही खरीदारी की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस महीने भी लगातार खरीदारी जारी है. अगस्त महीने में अभी तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 24,274.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में नेट 62,160.15 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
कैसा रहा बाजार?
मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ और ब्रॉडर मार्केट में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला. हालांकि, निफ्टी एक बार फिर इंट्राडे में 25,000 के स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहा. यह लगातार दूसरा सेशन रहा, जब निफ्टी 25,000 के पार जाने के बाद टिक नहीं सका.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
मंगलवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 371 अंक चढ़कर 81,644 के स्तर पर और निफ्टी 104 अंक चढ़कर 24,981 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 130 अंक चढ़कर 55,865 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडैकप इंडेक्स 551 अंकों की तेजी के साथ 57,665 के स्तर पर बंद हुआ.
Source: CNBC