Dividend News: इन 2 कंपनियों ने किया डिविडेंड पर एलान, क्या आपके पास है शेयर

मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि निफ्टी के लिए 25 हजार का स्तर काफी अहम साबित हो रहा है. इस बीच सत्र के दौरान स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन भी बना हुआ है और कंपनियों की तरफ से एलान जारी है. मंगलवार के सत्र में 2 कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड से जुड़े एलान किए हैं. एक कंपनी ने डिविडेंड घोषित किया है वहीं दूसरी कंपनी ने डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी है. एलान के बाद एक कंपनी के स्टॉक में बढ़त है. वहीं दूसरे में गिरावट देखने को मिली है.

क्या दी है कंपनियों ने जानकारी
बीएसई 500 में शामिल Kama Holdings ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि बोर्ड ने 182.5 फीसदी की दर से अपने निवेशकों को 18.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड के भुगतान के लिए सोमवार 25 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड का भुगतान 11 सितंबर 2025 तक या उससे पहले कर दिया जाएगा.

इसके अलावा आयरन और स्टील सेग्मेंट की कंपनी Bansal Roofing Products ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिए जाने वाले डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर 2025 मंगलवार तय की है. कंपनी अपने निवेशकों को एक रुपये का डिविडेंड देने जा रही है. कंपनी ने आज ही नतीजों का भी एलान किया है.
कैसा रहा आज बाजार का प्रदर्शन
शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिली है. हालांकि बाजार ने दोपहर के बाद अपने ऊपरी स्तरों से कुछ बढ़त गंवा दी है. आज के सत्र में निफ्टी 25012 के स्तर से ऊपर पहुंच गया. हालांकि इन स्तरों पर इंडेक्स स्थिर नहीं रह सका. आखिरी 90 मिनट की शुरुआत के साथ ही निफ्टी 24950 के स्तर से भी नीचे आ गया
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC