Patel Retail IPO: पिछले कुछ महीनों से मार्केट में कई सारे आईपीओ ने दस्तक दी है और इन्हें निवेशकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी क्रम में आज रिटेल चेन पटेल रिटेल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जो पहले दिन महज कुछ घंटों में ही फुल हो गया। यानी पूरी तरह से बुक कर लिया गया। इससे निवेशकों की बीच भारी डिमांड का पता चलता है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 243 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है और शेयरों की कीमत 237-255 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
पटेल रिटेल सब्सक्रिप्शन स्टेटस
दोपहर 1.30 बजे तक इस आईपीओ को 3.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो निवेशकों के मजबूत मांग को दिखाता है। रिटेल पोर्शन में इसे 2.55 गुना बुक किया गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 3.48 गुना बोलियां मिलीं। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में 6.90 गुना बुक किया गया।
पटेल रिटेल जीएमपी
वहीं, ग्रे मार्केट में भी शेयर तहलका मचा रहे हैं। मार्केट एब्जॉर्बर के मुताबिक, पटेल रिटेल लिमिटेड का GMP लगभग 18% प्रीमियम पर था, जो इसकी मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पूरी तरह से मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है और इसमें उतार-चढ़ाव होता रहता है। यह बुक बिल्ड इश्यू गुरुवार 21 अगस्त को बंद होगा।
एंकर निवेशकों से मिले 43 करोड़
बता दें कि आज आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों के जरिए 43 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि उसने 255 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 17,04,388 इक्विटी शेयर अलॉट किए। इसमें चाणक्य अपॉर्चुनिटी फंड, BNP परिबास फाइनेंशियल मार्केट्स, माय बैंक सिक्योरिटीज, बायकोन स्टोन कैपिटल, सैंट कैपिटल फंड और पाइन ओके ग्लोबल फंड जैसे एंकरों ने हिस्सा लिया।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint