IPO News: 237-255 रुपये प्राइज बैंड के साथ खुला रिटेल सुपरमार्केट चेन से जुड़ा ये आईपीओ, पढ़िए पूरी डिटेल

IPO News: रिटेल सुपरमार्केट चेन से जुड़ी कंपनी पटेल रिटेल का आईपीओ (IPO) आज यानि 19 अगस्त से खुल गया है. यह आईपीओ 21 अगस्त तक खुला रहेगा. कंपनी का यह आईपीओ छोटे और बड़े निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा.

आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारियां

  • फेस वैल्यू: ₹10 प्रति शेयर
  • प्राइस बैंड: ₹237 से ₹255 प्रति शेयर
  • कुल इश्यू साइज: ₹243 करोड़
  • फ्रेश इश्यू: ₹216 करोड़
  • ऑफर फॉर सेल (OFS): ₹25.55 करोड़
  • कर्मचारी कोटा: ₹1 करोड़
  • लॉट साइज: 58 शेयर
  • एक लॉट की कीमत लगभग ₹14,790
  • अधिकतम 13 लॉट खरीदे जा सकते हैं

कंपनी की स्थिति

इस आईपीओ में एंकर निवेशकों ने लगभग ₹43 करोड़ का निवेश किया है. आईपीओ के बाद कंपनी की अनुमानित मार्केट कैप लगभग ₹852 करोड़ हो सकती है. पटेल रिटेल की शुरुआत 2008 में हुई थी और यह कंपनी रिटेल सुपरमार्केट चेन के कारोबार में एक्टिव है.
कंपनी के स्टोर “Patel’s R Mart” के नाम से परिचित हैं. फिलहाल, कंपनी के 43 स्टोर ठाणे और रायगड़ क्षेत्रों में ऑपरेट हो रहे हैं. यह आईपीओ उन निवेशकों के लिए अच्छा मौका है जो रिटेल सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं और तेजी से बढ़ रही कंपनी का हिस्सा बनना चाहते हैं.

Source: CNBC